तैयारी . सीसीटीवी की नजर में होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा
Advertisement
कदाचार करते छात्र निष्कासित व वीक्षक होंगे निलंबित : डीएम
तैयारी . सीसीटीवी की नजर में होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मैट्रिक में 6430 छात्र/छात्राएं व इंटर में 8893 परीक्षा में होंगे शामिल शिवहर : समाहरणालय स्थित कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों […]
मैट्रिक में 6430 छात्र/छात्राएं व इंटर में 8893 परीक्षा में होंगे शामिल
शिवहर : समाहरणालय स्थित कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को दो टूक शब्दों में कहा कि परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में होगी. परीक्षा हॉल की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी. डीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि केंद्र पर अगर किसी कमरे में छात्र कदाचार में लिप्त पकड़े जायेंगे तो वैसी स्थिति में संबंधित वीक्षक के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में डीएम ने परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है.
बैठक के दौरान बताया गया कि इंटर की परीक्षा छह फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगी. जिसमें 6430 छात्र/छात्राएं भाग लेंगी. परीक्षा के शांतिपूर्वक कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें श्री नबाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, मध्य विद्यालय नरवारा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल शिवहर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल पिपराही, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर समेत छह परीक्षा केंद्र शामिल हैं.
जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 8893 छात्र छात्राएं शामिल होंगी.
परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच संचालित होगी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये नबाव उच्च विद्यालय शिवहर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, मध्य विद्यालय नरवारा, ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल शिवहर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल शिवहर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल पिपराही, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर समेत सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
बैठक में डीएम ने सभी केंद्राधीक्षक को छात्रों को बैठने के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कहा कि परीक्षा केंद्र पर छात्रों के प्रवेश के दौरान जांच के लिये महिला व पुरुष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी. विधि व्यवस्था के लिये केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मौके पर डीडीसी मो.वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मसलेउद्दीन, एसडीपीओ प्रितीश कुमार, डीएसपी मुख्यालय जगदानंद ठाकुर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement