शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बैंक खाता के संधारण नहीं होने की स्थिति एवं 31 मार्च 2018 तक राशि खर्च नहीं होने की स्थिति में संचित राशि राज्य के संचित निधि के खाते में जमा करें. कहा जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की वेतन निकासी बंद रहेगी. बैठक में आपदा फसल क्षति की समीक्षा की गयी.
निर्देश दिया गया कि वैसे किसान जिनके खाते में राशि अभी तक नहीं गयी है, उसकी जांच कर राशि उनके खाते में भेजना सुनिश्चित करें. इसे भी ब्लॉक पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक डीसीएलआर को इसकी नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में पेंशन शिविर को लेकर जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया गया.सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि नये राशन कार्ड के प्राप्त आवेदनों को जांच कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें.
समीक्षा बैठक में हर घर नल जल की समीक्षा की गयी. इसकी प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया.बैठक में सभी सीओ को भूमि का मूल्यांकन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण के लिये व्यापक जागरूकता व निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. ताकि जिले को खुले में शौच मुक्त किया जा सके. बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम,एसडीओ आफाक अहमद,जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल,वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास समेत अन्य वरीय अधिकारी, बीडीओ, सीओ व अन्य मौजूद थे.