शिवहर/पिपराही : जिले के गड़हिया पंचायत सरकार भवन में 10 जनवरी 2018 को डीडीसी मो.वारिस खान की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन होगा. इसी के साथ पंचायत सरकार में कार्य संचालित होने लगेगा.
उल्लेखनीय है कि विगत 26 दिसंबर 2017 को दो साल में संचालित नहीं हो सका पंचायत सरकार भवन शीर्षक से प्रभात खबर में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के बावजूद कार्य संचालित नहीं होने की खबर छपी थी. उसके बाद डीडीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. इसमें कार्य संचालित किया जाए.
इस बीच ग्राम पंचायत का कार्य इसमें संचालित नहीं होने पर डीडीसी ने इस पंचायत सरकार भवन परिसर में शौचालय निर्माण को जागरूकता को लेकर 10 जनवरी को आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया. मंगलवार को स्थल पर पहुंचकर डीडीसी ने मुखिया व ग्रामीण विकास विभाग के कर्मियों को पंचायत सरकार भवन में ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी का कार्य संचालित करने का निर्देश दिया. मौके पर माली पोखरभिंडा पंचायत के मुखिया डोमा साह ने कहा कि ग्राम पंचायत के संचालन का कार्य 10 जनवरी को आम सभा के साथ शुरू हो जायेगा.
इधर स्थानीय सरपंच मो. शमीम व वरीय अधिवक्ता गणेश पटेल ने डीडीसी को बताया कि वर्ष 20ृ16-17 के 21 मामलों का निपटारा ग्राम कचहरी द्वारा इस पंचायत सरकार भवन में हाल में किया गया है. कहा कि इस पंचायत सरकार भवन में अब ग्राम कचहरी का कार्य संचालित हो गया है. मौके पर मौजूद बीडीओ व ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी को डीडीसी ने ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी की कार्यवाही उक्त पंचायत सरकार भवन में संचालित कराने के साथ ही इसकी सूचना भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. इजहारूल हक,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नसीम अख्तर, सरसौला मुखिया सिकंदर पासवान, मो.भोला, सचिव रामजन्म सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इधर पूर्व जिप सदस्य,पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा, जदयू नेता आजम हुसैन अनवर,अभिराम पांडेय कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो.असद, प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, शिवहर प्रमुख भोला साह ने प्रभात खबर के पहल व डीडीसी के द्वारा अग्रेतर प्रक्रिया शुरू करने के सकारात्मक कदम की सराहना की है.