पुरनहिया : सोनौल सुलतान गांव के वार्ड दो निवासी अंचल झा के घर में रविवार की रात्रि में अचानक लगी आग से घर में रखे बरतन,फर्नीचर, कपड़ा, अनाज सहित कई दैनिक उपयोग की सामग्री जलकर राख हो गयी. फुस निर्मित घर में बंधी हुई दो भैंस बुरी तरह झुलस गयी. जिसके बचने की संभावना कम दिखती है. साथ ही घर में एक भैंस का बच्चा व छह बकरियां की मौत जलने से हो गयी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अगलगी से पीड़ित परिवार को लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है.
इस संबंध में बीडीओ सह सीओ मोहम्मद रइसुद्दीन खान ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए राजस्व कर्मचारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. तत्काल पीड़ित परिवार के बीच पॉलिथीन उपलब्ध करायी जा रही है. जले हुए मवेशी को लेकर उच्चाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है. उच्चाधिकारी से स्वीकृति के पश्चात प्राप्त आवंटित राशि को पीड़ित परिवारों के बीच उपलब्ध करा दी जायेगी.