21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान भारती में कवि सम्मेलन सह मुशायरा आयोजित

पुपरी : प्रगतिशील लेखक संघ सीतामढ़ी व हिंदी-उर्दू एकता मंच पुपरी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की शाम स्थानीय ज्ञान भारती में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन वरीय साहित्यकार सह कवि भगवती चरण भारती की अध्यक्षता में हुई. संचालन ललन झा ने किया. आगत अतिथियों, कवियों व शायरों का स्वागत पुष्प माला व बुके […]

पुपरी : प्रगतिशील लेखक संघ सीतामढ़ी व हिंदी-उर्दू एकता मंच पुपरी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की शाम स्थानीय ज्ञान भारती में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन वरीय साहित्यकार सह कवि भगवती चरण भारती की अध्यक्षता में हुई. संचालन ललन झा ने किया.

आगत अतिथियों, कवियों व शायरों का स्वागत पुष्प माला व बुके से एस के सुमन के द्वारा किया गया. शुभारंभ अतिथियों व कवियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. सम्मेलन में श्री भारती के सुमधुर गीत ‘दीप जलता रहा…..’ पर जहां श्रोता झूम उठे. वहीं ख्याति प्राप्त साहित्यकार रामबाबू नीरव के गीत ‘जितनी मुझसे निभे रे साथी उतनी प्रीत निभाने दो…’ को श्रोताओं ने काफी सराहा. अशरफ मौलानगरी की गजल \"एक जालिम ने तेल तेल की सातिर…\" रीना मिश्रा रश्मि की गीत ‘ऐसे में मेरे प्रियतम, तब याद तुम्हारी आती है…..
‘ सुरेश वर्मा की मार्मिक कविता ‘पिता के बिना घर सूना – सूना लगता है पर श्रोता भाव – विभोर हो उठे. युवा कवि प्रकाश मोहन मिश्रा, राहुल चौधरी, एकलव्य कुमार, आशीष रंजन, अनिल कुमार कर्ण के द्वारा किया गया कविता पाठ को भी श्रोताओं ने काफी सराहा.
वहीं, प्रो प्रमोद प्रियदर्शी की हास्य कविता पर श्रोता देर तक लोट – पोट होते रहें. मौके पर कृष्ण कुमार कृष्ण, यूएस करुणाकर, सुनील झा, अभय कुमार, लक्ष्मी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें