शिवहर : जारी शीतलहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि धूप खिलने के बाद भी मौसम में ठंड की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. पछिया हवा की गति पहले की अपेक्षा कम हुई.
Advertisement
शीतलहर में आलू के खेतों की नियमित निगरानी करें किसान निकली धूप, मिली थोड़ी सी राहत
शिवहर : जारी शीतलहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि धूप खिलने के बाद भी मौसम में ठंड की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. पछिया हवा की गति पहले की अपेक्षा कम हुई. कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक रामनिवास सिंह के अनुसार शिवहर में करीब […]
कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक रामनिवास सिंह के अनुसार शिवहर में करीब सात किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा वह रही है. उन्होंने बढ़ते ठंड को लेकर किसानों को चेताया है कहा कि किसान आलू, टमाटर, मटर व अन्य सब्जियों वाली फसलों में झुलसा रोग से बचाव के लिये विशेष निगरानी करें. वही दुधारू पशुओं को नियमित रूप से दाने के साथ एक कैल्शियम भी खिलाएं. कहा कि मौसम थोड़ा बेहतर होगा. किंतु ठंड का कहर जारी रहने का अनुमान है.
डीएम ने बीडीओ को उपलब्ध कराया कंबल
डीएम राजकुमार ने ठंड को लेकर जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए कंबल उपलब्ध करा दिया है. वही एसडीओ को भी करीब 60 कंबल वितरण के लिये उपलब्ध कराया है. उक्त जानकारी देते हुए डीडीसी मो. वारिस खान ने कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को ठंड के इस मौसम में गरीबों की सहायता को आगे आना चाहिए. ताकि गरीबों को ठंड से बचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement