तरियानी (शिवहर) : मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को सुरगाहीं आ रहे हैं. जिसको लेकर सुरगाहीं में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुरगाहीं वार्ड तीन में हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपेड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सभा स्थल पर दो हेलीपेड बनाये गये हैं.
सभा स्थल के पास पंडाल बनकर तैयार हो गया है. मॉडल शौचालय का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है. सुरक्षा में करीब एक हजार पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी है. इस क्रम में डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, डीडीसी मो वारिस खान, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान, शिवहर विधायक मो शरफुद्दीन, एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ प्रितीश कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिंह ने सभा स्थल, उद्घाटन स्थल, हेलीपेड आदि का जायजा लिया.वही मुखिया मो. अजाज अहमद उर्फ तारा कर्तव्य पर मौजूद नजर आये.
डीएम ने बताया कि सुबह आठ से नौ बजे तक प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को कर्तव्य पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. ससमय कर्तव्य पर मौजूद नहीं रहने वाले पदाधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई तय है. एसपी ने कहा कि सभी बड़ी गाड़ियों के लिए कुशहर हाइस्कूल से आगे जाना प्रतिबंधित रहेगा. वही सुरगाहीं उर्दू विद्यालय के आगे छोटी गाड़ियों को नहीं जाने दिया जायेगा.