23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पुरनहिया : भारत स्काउट व गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आवासीय आदर्श शांति निकेतन विद्यालय बसंतपट्टी चौक पर किया गया है. बिहार सरकार शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित होने वाले स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण विभिन्न सरकारी एवं निजी मध्य विद्यालयों में कराया जाता है . बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण में शामिल […]

पुरनहिया : भारत स्काउट व गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आवासीय आदर्श शांति निकेतन विद्यालय बसंतपट्टी चौक पर किया गया है. बिहार सरकार शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित होने वाले स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण विभिन्न सरकारी एवं निजी मध्य विद्यालयों में कराया जाता है .

बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण में शामिल शिविर प्रधान शशि शेखर ने बताया कि छात्र छात्राओं के क्रियाशीलन के लिए स्काउटिंग व गाइडिंग अनिवार्य अंग है. इसके माध्यम से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक तथा नैतिक गुणों का विकास बच्चों में कराया जाता है. प्रशिक्षणोपरांत सफल बच्चों को समाज व देश सेवा के लिए प्रेरित कर तैयार किया जाता है. प्रशिक्षण के प्रथम चरण में वर्ग चार से आठ के बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से सामाजिकता व राष्ट्रीयता का पाठ सिखाया जा रहा है.
शिविर समाप्ति के पश्चात जिला मुख्यालय द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इस आयोजित शिविर में प्रशिक्षण के अंतिम दिन 16 दिसंबर को छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है. जिससे प्रशिक्षण का सफल उद्देश्य प्रमाणित हो सके.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिविर प्रधान के अलावे सहायक प्रशिक्षक धनंजय कुमार शामिल थे. मालूम हो कि इस तरह का प्रशिक्षण अब तक प्रखंड अंतर्गत बसंत जगजीवन, दोस्तिया, सोनौल सुलतान सहित कई अन्य मध्य विद्यालयों में संपन्न कराया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें