19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन पैंथर ने रेड पैंथर व रेड स्टार ने एलेवन स्टार टीम को हराया

जूनियर व सब जूनियर टीम के बीच एक दिवसीय मैच का हुआ आयोजन पुपरी : राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक दिवसीय जूनियर व सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह व जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने […]

जूनियर व सब जूनियर टीम के बीच एक दिवसीय मैच का हुआ आयोजन

पुपरी : राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक दिवसीय जूनियर व सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उद्घाटन विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह व जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अतिथि द्वय ने कहा कि खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है, इसे कमतर नहीं आंका जा सकता. इसके माध्यम से रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. कहा नियमित अभ्यास से प्रतिभा में निखार आता है. संचालन करते हुए राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा कि कबड्डी अब ग्रामीण क्षेत्र हीं नहीं,
शहरों में भी खेला जाने लगा है. प्रीमियर लीग के आयोजन से इस खेल की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. जिले में यह खेल पूर्व से हीं काफी लोकप्रिय रहा है. लिहाजा जिला मुख्यालय में राज्य सरकार की ओर से एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है जो शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए पूर्व में हीं खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है.
चयनित खिलाड़ियों के आवास, शिक्षा व चिकित्सा आदि का सारा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी. जूनियर ग्रुप के फाइनल में ग्रीन पैंथर की टीम ने रेड पैंथर की टीम को 23-12 व सब-जूनियर ग्रुप के फाइनल में रेड स्टार की टीम ने एलेवन स्टार की टीम को 20-19 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के पांच व सब-जूनियर ग्रुप के आठ टीमों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक के रूप में रणजीत कुमार सिंह, मो साजिद अनवर व देवेश कुमार की अहम भूमिका रही. जूनियर ग्रुप में सत्यम व सबजूनियर ग्रुप मे अवनीश सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये. मौके पर अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मो शाकीर हुसैन, हृषिकेश चौधरी, देवेंद्र मिश्र, अमरेंद्र पांडेय, सोनू कुमार, राहुल चौधरी, श्यामबाबू राय, इंद्र कुमार, रवि वर्मा व दिवस झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें