शिवहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय यात्रा के दौरान शिवहर जिला के धनकौल पंचायत में आगमन हो रहा है. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
Advertisement
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन
शिवहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय यात्रा के दौरान शिवहर जिला के धनकौल पंचायत में आगमन हो रहा है. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मो अफाक अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार, प्रभारी बीडीआे चंद्रभूषण कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को सांसद आदर्श […]
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मो अफाक अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार, प्रभारी बीडीआे चंद्रभूषण कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को सांसद आदर्श ग्राम धनकौल पंचायत के वार्ड नंबर छह में पहुंचकर प्रस्तावित वार्डों का निरीक्षण किया. धनकौल पंचायत के वार्ड नंबर छह में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल नल योजना का उद्घाटन होगा.
वही एसडीओ अफाक अहमद ने बताया कि हर घर नल का जल का उद्घाटन किया ओर वार्ड क्रियान्वयन समिति को 13 लाख 2,900 फंड ट्रांसफर किया. मौके पर पर एसडीआे मो अफाक अहमद ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आैचक निरीक्षण किया आैर अनुपस्थित पाये गये डॉक्टर व कर्मियों का हाजिरी काटते हुए की मांग की .
इस दौरान मुखिया बेगम जरीना खातुन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायत में मिलने वाले सभी योजनाआें की समीक्षा करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है.
दुर्घटना में जख्मी
पुपरी . शुक्रवार को नगर में हुई बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार पुपरी निवासी राम सुंदर महतो के पुत्र मुकेश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement