31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लाइसेंस के लिए लॉटरी से 50 का चयन

शिवहर : बालू टेंडर के दौरान गुरुवार को प्राप्त आवेदनों में से 50 आवेदनों का चयन किया गया. बालू लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदनों को लॉटरी सिस्टम से समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राजकुमार, डीडीसी मो वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद व खनन पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ […]

शिवहर : बालू टेंडर के दौरान गुरुवार को प्राप्त आवेदनों में से 50 आवेदनों का चयन किया गया. बालू लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदनों को लॉटरी सिस्टम से समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राजकुमार, डीडीसी मो वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद व खनन पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ चयनित किया गया.

डुमरी कटसरी से मो जिकह उल्लाह, विजय कुमार सिंह, रामाकांत शाही, विनय कुमार नयागांव, बबलू कुमार सिंह जहागीरपुर, जयप्रकाश तिवारी श्यामपुर भटहां, रविंद्र कुमार सिंह पहाड़पुर, रौशन कुमार डुमरी निवासी का चयन किया गया. पुरनहिया प्रखंड से विजय कुमार सिंह पिपराही परसौनी, सुशील कुमार सिंह बेदौल आजम, अभिराम सिंह बंसतपट्टी, प्रिया भारती अरूण कुमार हथसार, मदन कुमार सिंह परसौनी गोप, श्यामचंद्र साह दोस्तीया, रमेशचंद्र रंजन बैरिया, नंदकिशोर सिंह चिरैया निवासी का चयन किया गया.
पिपराही प्रखंड में कुल 37 आवेदन के विरुद्ध 10 को लाइसेंस के लिए चयनित किया गया. जिसमें अशोक पासवान कमरौली, लालू प्रसाद यादव धनकौल, योगेंद्र साह मेसौढा, विजय बैठा मीनापुर बलहा, रजनी रंजन परसौनी बैज, भिखारी महतो धनकौल, लालबहादुर सिंह बेलवा, अरूण कुमार राम बेलवा, संजय कुमार गुप्ता छतौना, देवनारायण साह धनकौल निवासी का चयन किया गया.
शिवहर प्रखंड में बालू टेंडर के लिए कुल आवेदन 96 के विरुद्ध 12 का चयन किया गया. जिसमें उमाशंकर प्रसाद वार्ड 8 नगर पं शिवहर, चून्नू सिंह महुअरिया, नंदलाल साह बिसाही माली पोखरभिंडा,अलख निरंजन चौधरी नगर पंचायत शिवहर, प्रभुनाथ झा कुशहर, शिल्पी देवी शिवहर, सत्यप्रिय राय रसीदपुर शिवहर, निशांत कुमार झा कुशहर, संतोष कुमार वार्ड नं 12 नगर पंचायत शिवहर10, शंकर कुमार सुमन माधोपुर अनंत, मासूम इंटरप्राइजेज चिकनौटा शिवहर, परवेज आलम बिसहया शेखटोला निवासी का चयन किया गया. तरियानी प्रखंड के कुल आवेदन 83 आवेदन के विरुद्ध 12 चयन किया गया. जिसमें रंजीत कुमार कुम्हरार, इफ्तेखार अहमद उर्फ गोरे खां हिरम्मा, बिशनु राय कस्तुरिया, राजीव रंजन साह गंगा धरमपुर, रीमा कुमारी माधोपुर छाता,भोला साह नरवारा,आदित्य कुमार सिंह नरवारा, सुनील कुमार सिंह औरा तरियानी, अभय कुमार गंगा धरमपुर, रविशंकर कुमार हिरम्मा अरूण ओझा बेलाही दुल्लह, ब्रजेश कुमार तरियानी छपरा निवासी का चयन किया गया. बताते चलें कि बालू लाइसेंस का यह औपबंधिक आवंटन है. डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर चयनित अभ्यार्थी सारे जरूरी कागजात जमा करा देंगे. अन्यथा आवंटन रद्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें