शिवहर/डुमरी कटसरी : आजादी के दशकों बाद भी गोपैया पासवान टोला के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए लालायित हैं. बिजली, सड़क,पेयजल जैसी सुविधाएं इस गांव के लोगों को मयस्सर नहीं हैं.
ग्रामीण रमेश पासवान एवं जवाहर पासवान का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व इस गांव में बिजली का पोल व तार लगाया गया. किंतु आज तक विभागीय उदासीनता के कारण पोल पर लगाये गये तार में विद्युत धारा प्रवाहित नहीं हो सकी है. जिसके कारण गांव के लोग आजादी के दशकों बाद भी ढ़िबरी युग में जीने को विवश हैं.
हालत है कि केरोसिन के किल्लत के कारण ढ़िबरी भी लोग एक दो घंटा ही जला पाते हैं. शेष रात गांव की झोपड़ियां अंधेरे में डूबी रहती है. कहा कि इस ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया. किंतु किसी भी विद्युत कर्मी ने इस गांव की सुधि नहीं ली है. कहा कि जनप्रतिनिधि आश्वासनों का सब्जवाग दिखाकर वोट लेकर चुनाव में जीत दर्ज करा लिये. किंतु उसके बाद सांसद, विधायक या मुखिया ने इस गांव की सुधि नहीं ली है.
दूषित पेयजल पीने की है लाचारी: ग्रामीणों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या स्वच्छ पेयजल की है. वार्ड में सरकारी चापाकल का अभाव है. वही आर्थिक तंगी के कारण लोग निजी चापाकल गड़वाने में असमर्थ हैं. कोई महाजन से कर्ज लेकर चापाकल गड़वा भी लेता है. तो उसमें भी प्लास्टिक के पाइप का इस्तेमाल करता है. पाइप की गाड़ भी 50 से 60 फीट होती है. जिससे कारण चापाकल से गंदा पानी निकलता है. इस प्रकार लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं.
वार्ड तीन में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
ग्रामीण भिखर पासवान एवं प्रमोद साह का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय के पास वार्ड 3 के लोगों की जिंदगी पगडंडी के सहारे रेंगती है. गांव में आने जाने के लिए एक सड़क तक नहीं. यहां तक की प्राथमिक विद्यालय के छात्र/छात्राएं भी पगडंडी के सहारे मुख्य पथ से विद्यालय तक का सफर करते हैं. किंतु इस दिशा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व प्रशासनिक अनदेखी बरकरार है. कहा कि सड़क के अभाव में बेटी की शादी में दूल्हा को मुख्य पथ से गोद में गांव तक पहुंचाना पड़ता है. जबकि बेटा के शादी के बाद दुल्हन पैदल ही मुख्य पथ से गांव तक आती है. बरसात के दिनों में पगडंडी पर भी चलना मुश्किल हो जाता है.
कहते हैं मुखिया
स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न दास ने कहा कि बिजली की समस्या की जानकारी उन्हें नहीं है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी से बात कर समस्या समाधान के लिए कार्य करेंगे. कहा कि पेयजल व सड़क की समस्या का समाधान भी वित्तीय वर्ष 2017-18 में हो जायेगा. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में इस वार्ड 3 को शामिल किया गया है. हर घर नल का जल व गली नली पक्कीकरण होगा. इसी वार्ड में नल के जल के लिये जल मीनार बनवाया जायेगा. कहा कि निजी जमीन के कारण सड़क की समस्या है. इस संबंध में सीओ से बात कर इस वार्ड में पहुंच पथ की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करेंगे.
शत्रुघ्न दास, मुखिया