22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्जन कार्यालय के ऑपरेटर का अपहरण

परिजनों ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी दरभंगा, पटना रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट एवं देवघर में छापेमारी शिवहर : सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर शिम्पी सीखा जो अपने ड्यूटी से सोमवार चार बजे से गायब है. शिवहर सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर से पूछने पर बताया कि लड़की दो साल से डाटा ऑपरेटर पर […]

परिजनों ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी

दरभंगा, पटना रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट एवं देवघर में छापेमारी
शिवहर : सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर शिम्पी सीखा जो अपने ड्यूटी से सोमवार चार बजे से गायब है. शिवहर सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर से पूछने पर बताया कि लड़की दो साल से डाटा ऑपरेटर पर कार्यरत है. जो सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में रहती है और प्रतिदिन वहीं से आती जाती थी जो कल ऑन ड्यूटी से गायब हो गयी है.
वही शिवहर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि लड़की के पिता मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के घघरी निवासी शिव कुमार ठाकुर थाने में लड़की के अपहरण का केस दर्ज कराया. लड़की की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि दरभंगा पटना रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट एवं देवघर में एक साथ छापेमारी की जा रही है.
इधर लड़की का भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि मेरी बहन को दरभंगा निवासी कुशेश्वर शाही ने शादी का दबाव बना रहा था, मेरे घर की तरफ से इनकार किया गया था तो लड़का अपहरण की धमकी देने लगा और आज मेरी बहन का अपहरण हो गया. वहीं एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि 6.21 मीनट से तीन बजे तक दरभंगा में संवेदक का काम कर रहे कुशेश्वर शाही से 21 बार बातचीत हुई है. पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel