नयागांव पश्चिमी पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता
Advertisement
जांच कर कार्रवाई की मांग
नयागांव पश्चिमी पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता कब्रिस्तान भराई में काम 93 हजार पांच सौ का किया गया जबकि निकासी हुई एक लाख 98 हजार सोख्ता निर्माण में खर्च 14 सौ रुपये प्रति सोख्ता जबकि निकासी हुई 38 सौ प्रति सोख्ता शिवहर : जिले के नया गांव पश्चिमी पंचायत के लोगों ने मनरेगा में […]
कब्रिस्तान भराई में काम 93 हजार पांच सौ का किया गया जबकि निकासी हुई एक लाख 98 हजार
सोख्ता निर्माण में खर्च 14 सौ रुपये प्रति सोख्ता जबकि निकासी हुई 38 सौ प्रति सोख्ता
शिवहर : जिले के नया गांव पश्चिमी पंचायत के लोगों ने मनरेगा में अनियमितता बरतने का आरोप पंचायत पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीण शमशाद आलम, नवी अंसारी,नईमा खातुन, रिजवाना खातुन समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा डीडीसी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि नया गांव पश्चिमी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016 से 17 एवं 2017 से 18 में जो भी मनरेगा से कार्य कराया गया है. सभी योजनाओं में अनियमितता बरती गयी है. वार्ड नंबर 9 में कब्रिस्तान एवं प्राचीन उर्दू मध्य विद्यालय में मिट्टी भराई कार्य में अनियमितता बरती गयी है. विद्यालय परिसर भराई का लगभग एक लाख छह हजार प्राक्कलन बनाया गया है. जबकि विद्यालय में 53 ट्रेलर मिट्टी गिराया गया है .जिसमें प्रत्येक टेलर का दर 250 प्रत्येक रुपये है. जिसका कुल लागत 13,250 रुपये होता है .लेकिन इस योजना में 32, हजार रुपये की राशि निकासी की गयी है.
इसी तरह कब्रिस्तान भराई के कार्य में भी कुल 374 टेलर मिट्टी गिराया गया है .जिसका 250 प्रति टेलर के दर से 93,500 रुपये कुल राशि होगा. लेकिन मुखिया एवं रोजगार सेवक की मिलीभगत से 1,98,000 रुपये की राशि निकासी की गयी है. इसी तरह बकरी शेड में लाभुकों को 20 हजार रुपये का ही समान दिया गया है. जबकि प्रति यूनिट 53 हजार का निकासी किया गया. इसी तरह से वित्तीय वर्ष 2016 – 17 एवं 2017 – 18 की पौधारोपण एवं गैस सेड के कार्य में भी अनियमितता बरती गयी है.
मुखिया एवं रोजगार सेवक के मिलीभगत से नया गांव पश्चिमी पंचायत में सोख्ता निर्माण में भी अनियमितता बरती गयी है. यहां लगभग 13 वार्ड है .लेकिन वार्ड नंबर 6,7 एवं 10 को छोड़कर सभी वार्ड में अनियमितता है. कहा गया है कि वार्ड नंबर 1 में 58 सोख्ता, वार्ड नंबर 2 में 50 ,वार्ड नंबर 3 में 118 ,वार्ड नंबर 4 में 130 ,वार्ड नंबर 5 में 40 ,वार्ड नंबर 8 में 95 ,वार्ड नंबर 9 में 160 ,वार्ड नंबर 13 में 70 व पंचायत में कुल 721 सोख्ता का निर्माण कराया गया है.
सोख्ता का प्राक्कलित राशि लगभग प्रति 38 सौ है. जबकि धरातल पर काम सिर्फ 14 सौ रुपये का किया गया है . 721 सोख्ता निर्माण में 38 सौ प्रति के हिसाब से 27 लाख 39 हजार 800 रुपये की राशि मुखिया एवं रोजगार सेवक के माध्यम से डकार लिया गया है. कारण कि इसमें 20 प्रतिशत छोड़कर शेष राशि की निकासी की जा चुकी है. ऐसे में इस पंचायत में घोर अनियमितता का मामला बनता है. जिसकी जांच कर कार्रवाई जनहित में जरूरी बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement