17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 104 के निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं : सांसद

समीक्षा . शिक्षा विभाग व मध्याह्न भोजन योजना पर फोकस शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति( दिशा )की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण,शिक्षा विभाग ,मध्याह्न भोजन की योजना ,सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता […]

समीक्षा . शिक्षा विभाग व मध्याह्न भोजन योजना पर फोकस

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति( दिशा )की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण,शिक्षा विभाग ,मध्याह्न भोजन की योजना ,सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य ,कृषि , मत्स्य ,ग्रामीण विकास विभाग की योजना, नगर विकास विभाग की योजनाएं, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, आपूर्ति विभाग एवं राजस्व सहित लघु सिंचाई, कल्याण ,भू-अर्जन, बिजली समेत अन्य कई विभागों की समीक्षा की. इस दौरान सांसद ने एनएच 104 पथ की स्थिति की जानकारी ली.
कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि एनएच- 104 के चकिया मधुवन शिवहर पथ के किमी 27 से 40 तक प्रमंडल सीतामढ़ी के आधीन है. उसके कि.मी. 34.980 से 36.600 में मिट्टी कार्य पूर्ण होने के पश्चात जी.एस.बी एवं डब्लू एमएम का कार्य प्रगति पर है. इस पथ के 34.600 कि.मी में आरसीसी पुल के सब स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है. डेक स्लैब की ढलाई की जा रही है. शिवहर बाजार में नाला निर्माण व कंर्कीट पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा.
शिवहर से धनकौल पथ में कार्य प्रगति पर है. सांसद ने कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान बिजली विभाग के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत कार्यरत एजेंसी द्वारा 116 में से 106 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में डुमरी कटसरी प्रखंड में लक्ष्य 826 के विरुद्ध 375 आवास की स्वीकृति दी गई. जिसमें 360 को सत्यापित किये जाने के बाद प्रथम किस्त की राशि भेज दी गई. जबकि 21 लाभूकों के खाते में दुसरे किस्त की राशि भेजी गई है.
पिपराही प्रखंड में लक्ष्य 1291 के विरूद्ध 493 की स्वीकृति व463 को सत्यापित किया गया. वही 459 लाभूक के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गई. जबकि 34 लाभूक के खाते में द्वितीय किस्त की राशि भेजी गई है. पुरनहिया प्रखंड में 1084 लक्ष्य के विरुद्ध 369 की स्वीकृति व 365 को सत्यापित किया गया. जिसमें 364 लाभुक के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई. वहीं 77 लाभूक के खाते में द्वितीय किस्त की राशि भेजी गई. शिवहर प्रखंड में लक्ष्य 1106 के विरुद्ध 458 की स्वीकृति व 431 को सत्यापित किया गया. जिसमें 417 के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई. जबकि 60 लाभुक के खाते में द्वितीय किस्त की राशि भेजी गई है. तरियानी प्रखंड में लक्ष्य 1607 के विरुद्ध 554 की स्वीकृति व 453 को सत्यापित किया गया. जिसमें 452 के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई. जबकि द्वितीय किस्त की राशि भेजने की स्थिति फिलहाल शून्य है. मनरेगा के समीक्षा के क्रम में मानव दिवस सृजन की स्थिति में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 का कुल लक्ष्य 1606298 है. जबकि अक्टूबर 2017 तक का लक्ष्य 671706 है. जिसके विरुद्ध 500404 मानव दिवस सृजित किये गये हैं. अक्टूबर माह 2017 तक डुमरी कटसरी में लक्ष्य के विरुद्ध 87.07 प्रतिशत, पिपराही में 89.22 प्रतिशत, पुरनहिया प्रखंड में 58.64 प्रतिशत, शिवहर प्रखंड में 50.22 प्रतिशत व तरियानी प्रखंड में 89.52 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किये गये हैं. सांसद ने जिनकी उपलब्धि कम है उन्हे तेजी से इस पर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन व पोषाहार वितरण की स्थिति ठीक करने का निर्देश सांसद ने दिया. इस दौरान मध्याहृन भोजन योजना व स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर भी बल दिया. बैठक में डीएम राजकुमार,नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें