7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ जाम की सड़क, मुखिया समेत 80 पर प्राथमिकी

पुपरी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बररी गांव निवासी मो इदरीश के पुत्र मो सदरे आलम की शव को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध करना व थाना का घेराव कर कार्य बाधित करना, बररी पंचायत के मुखिया रजघटा गांव निवासी मो आलम अंसारी व उनके समर्थकों को भारी पड़ा. […]

पुपरी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बररी गांव निवासी मो इदरीश के पुत्र मो सदरे आलम की शव को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध करना व थाना का घेराव कर कार्य बाधित करना, बररी पंचायत के मुखिया रजघटा गांव निवासी मो आलम अंसारी व उनके समर्थकों को भारी पड़ा. मामले में दारोगा अरुण जय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी,

जिसमें बररी पंचायत के मुखिया मो आलम अंसारी, मो कासीम समेत 50-60 मुखिया समर्थक (बेनीपट्टी थाना निवासी) व 10-20 अज्ञात पुपरी थाना निवासी को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि आरोपितों ने मो सदरे आलम के शव को लेकर पुपरी – नानपुर मुख्य पथ को जाम कर यातायात को अवरुद्ध करने के साथ हीं थाना के मुख्य द्वार को जाम कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना किया व पुलिस कर्मियों के साथ गाली- गलौज व धक्का मुक्की किया.

बताया गया कि वार्ड संख्या सात में कंसेप्ट क्लासेज कोचिंग सेंटर के गेट पर आंख में मिरची का पाउडर फेंक कर टेंपो चलाक मो सदर आलम की हत्या अज्ञात अपराधियों ने नुकीले व धारदार हथियार से कर दिया था.

मृतक का ससुराल राजबाग मुहल्ला निवासी मो शहीद के यहां था. वह शादी के बाद से हीं (करीब आठ वर्षों से) राजबाग मुहल्ला में रह कर टेंपो चला कर अपने परिवार चलाता था. उसके दो पुत्री व एक पुत्र हैं. हत्या के बाद पुलिस ने उसके सास के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव पैतृक गांव बररी पहुंचा. जहां पंचायत के मुखिया मो आलम अंसारी शव को अंतिम संस्कार के बजाय लोगों को बहका कर शव के साथ पुपरी थाना पहुंचा व सड़क जाम कर उक्त घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें