पुपरी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बररी गांव निवासी मो इदरीश के पुत्र मो सदरे आलम की शव को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध करना व थाना का घेराव कर कार्य बाधित करना, बररी पंचायत के मुखिया रजघटा गांव निवासी मो आलम अंसारी व उनके समर्थकों को भारी पड़ा. मामले में दारोगा अरुण जय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी,
जिसमें बररी पंचायत के मुखिया मो आलम अंसारी, मो कासीम समेत 50-60 मुखिया समर्थक (बेनीपट्टी थाना निवासी) व 10-20 अज्ञात पुपरी थाना निवासी को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि आरोपितों ने मो सदरे आलम के शव को लेकर पुपरी – नानपुर मुख्य पथ को जाम कर यातायात को अवरुद्ध करने के साथ हीं थाना के मुख्य द्वार को जाम कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना किया व पुलिस कर्मियों के साथ गाली- गलौज व धक्का मुक्की किया.
बताया गया कि वार्ड संख्या सात में कंसेप्ट क्लासेज कोचिंग सेंटर के गेट पर आंख में मिरची का पाउडर फेंक कर टेंपो चलाक मो सदर आलम की हत्या अज्ञात अपराधियों ने नुकीले व धारदार हथियार से कर दिया था.