बथनाहा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महात्मा बुद्ध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज व नीना सिंह प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मझौलिया समेत विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 128 वीं जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया.
एमबीटीटी कॉलेज में निदेशक ध्रुवकिशोर महतो व परीक्षा व्याख्याता संदीप त्रिपाठी समेत कॉलेज के विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावा प्रशिक्षणार्थियों ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया. वहीं, वक्ताओं ने पंडित नेहरू की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. इधर, नीना सिंह प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मझौलिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णमोहन शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर आसपास के गांवों में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर जागरूक किया गया. बाद में विद्यालय में सभा का आयोजन किया गया,
जिसमें पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं को प्रधान समेत अन्य शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया.