पुपरी : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देश पर बुधवार को पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्थानीय चितरंजन गोशाना में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा मनोज कुमार की मौजूदगी में डॉ निशांत कुमार व डाॅ आरपी राम समेत अन्य ने पशुओं की टीकाकरण की.
Advertisement
अब हर घर जाकर लगाया जायेगा पशुओं को टीका
पुपरी : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देश पर बुधवार को पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्थानीय चितरंजन गोशाना में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा मनोज कुमार की मौजूदगी में डॉ निशांत कुमार व डाॅ आरपी राम समेत अन्य ने पशुओं की टीकाकरण की. जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि 14 […]
जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि 14 से 28 नवंबर 2017 तक आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पशुपालकों के दरवाजे पर जाकर पशुओं को खुरपा एवं मुंहपका रोग से निजात के लिए टीका लगाया जायेगा. इसके लिए प्रखंडवार टीम गठित की गयी है.
कहा, गर्भ धारण किये हुए पशुओं को यह टीका नहीं लगाया जायेगा.
वहीं, गोशाला प्रबंधन समिति की ओर से माहवारी दाताओं को मुख्य अतिथि व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चंद्र झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कहा, गो माता की सेवा में प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार मुन्ना ने की. मौके पर गोशाला के संरक्षक शिया रघुनाथ शरण जी महाराज, सचिव केदार प्रसाद, गोविंद केजरीवाल, राम स्नेही पांडेय, अतुल कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, सुनील सागर, महेंद्र पासवान, अजय मिश्र, राज कुमार मंडल, हृषिकेश चौधरी, पंकज बाजोरिया, रत्नेश्वर ठाकुर कार्तिकेश झा समेत अन्य मौजूद थे.
टीकाकरण कार्यक्रम
पिपराही. प्रखंड क्षेत्र के बसहिया शैख ग्राम में पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी (खुरपक्का मुंहपक्का) बीमारी के विरुद्ध टीकाकरण के कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. जिसका शुभारंभ बसहिया पंचायत के सरपंच सह पिपराही प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष मो. नुरूल होदा ने किया.
टीकाकरण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पशु चिकित्सा पदाधिकारी पिपराही डॉ प्रवीन कुमार, अरूण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, टीका कर्मी अजय कुमार, अमरीश कुमार, पशुपालक प्रभु साह, उमेश राय एवं अन्य ग्रामीण माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement