बाल दिवस. जवाहरलाल नेहरू जयंती एवं बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
आधुनिक भारत के िनर्माता थे पं नेहरू
बाल दिवस. जवाहरलाल नेहरू जयंती एवं बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित शिवहर : देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर कांग्रेसंयों ने नेहरू के चित्र माल्यार्पण किया. इसमें उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से वक्ताओें ने प्रकाश डालते हुए उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी. साथ ही उनके आदर्शों को […]
शिवहर : देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर कांग्रेसंयों ने नेहरू के चित्र माल्यार्पण किया. इसमें उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से वक्ताओें ने प्रकाश डालते हुए उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी. साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया.
मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा कि उनमें निर्णय लेने का अदभुत क्षमता थी. जिसके बदौलत पंडित नेहरू देश की राजनीतिक में अपनी एक अलग पहचान बनाने मे सफल रहे. देश के लोकतंत्र में किए हुए कार्य को कभी न नहीं भुलाया जा सकता है .राष्ट्र की एकता आपसी प्रेम एवं भाईचारा उनके कार्य में समाहित था. जिसके लिए मैं सदा याद किये जायेंगे. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों से पंडित नेहरू बेहद प्यार करते थे. जिसके कारण चाचा नेहरू के नाम से उन्हें जाना जाता है.
मौके पर ताजपुर पंचायत के मुखिया के कांग्रेस के चंदन कुमार सिंह कहा कि एक सफल प्रधानमंत्री के रुप में देश की जनता उन्हें सदा याद करती रहेगी. आजादी की लड़ाई से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर में उन्होंने अनवरत देश की सेवा को ही सर्वोपरि माना. वहीं मौके पर प्रमोद राय, ध्रुव नारायण सिंह, मुरली मनोहर सिंह, कैप्टन कौशलेंद्र सिंह, सुनिल कुमार सिंह उर्फ फुड्डु, प्रभात कुमार सुमन, मोहम्मद जुफालर अहमद,सचिन कुमार, मोहम्मद जवाहिर, उमेश सिंह ,मोहम्मद नसीम अख्तर, मोहम्मद फारूख कैप्टन समेत कई मौजूद थे.
पुरनहिया. मध्य विद्यालय वसंत जगजीवन के परिसर में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद, कबड्डी,धीमी साइकिल रेस, लंबी कूद,नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधान शिक्षक मनीष की उपस्थिति में विद्यालय एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुखिया कमलेंदु कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो कि विद्यालय में शारीरिक व संगीत शिक्षक नहीं होने के बावजूद भी कई छात्र छात्राओं ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है.
पूर्णिया में होनेवाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए भी विद्यालय से आठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है. कार्यक्रम में शिक्षक सुरेश कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, नवीन कुमार,राम प्रमोद ठाकुर, विजय कुमार, मनीष कुमार लस्कर, कृष्ण मुरारी के अलावे विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने सहयोग किया. इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद थे.
सरकारी व निजी संस्थानों में याद किये गये चाचा नेहरू: पुपरी. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, उपजिला शाखा, पुपरी के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में बाल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर रेडक्रॉस के वरीय सदस्य राजकुमार मंडल ने बच्चों से कहा कि नेहरू जी को बच्चों से अगाध प्रेम था. हृषिकेश चौधरी ने कहा कि बाल दिवस के आयोजन का प्रमुख औचित्य देश के नागरिकों को बच्चों के प्रति जागरूक करना है.
ताकि सभी नागरिक अपने बच्चों को सही दिशा में सही शिक्षा प्रदान करा सकें. संचालन उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने किया. बाद में छह दर्जन बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक, जर्सी-पैंट, टीशर्ट, फुटबॉल, टेनिस बॉल, जैम, जेली व बिस्कुट के पैकेट वितरित किया गया. मौके पर श्यामबाबू राय, दीनबंधू कुमार, दिनेश कुशवाहा, प्रेमसागर पासवान, मनोज कुमार, शिवम सागर, सत्यम, अमरेंद्र पांडेय, विपुल कुमार, राकेश रंजन, अमित कुमार पंडित, लक्ष्मण ठाकुर, साकेत रमण, मो गुलजार मंसूरी व मो सलमान समेत अन्य मौजूद थे.
इधर, नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में चाचा नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर नगर के ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल जैतपुर, किड्स केयर सिंगियाही रोड, डिवाइन ग्लोरी पब्लिक स्कूल बाजार समिति पुपरी, पुपरी सेंट्रल स्कूल, गुरूकुल विधा मंदिर, संत थॉमस आदि विद्यालयों में उनके तैलीय चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया.
विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा उनके जीवनी के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी. बाद में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया गया.
मौके पर राजू कुमार कर्ण, गणेश कुमार, सत्यकेतु, रंजू कुमारी, हेमंत गिरी, अभय कुमार, किशोरी कांत झा, एनसी वर्मा, समेत विभिन्न विद्यालयों के संचालक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक समेत अन्य मौजूद थे.
बोखड़ा : प्रखंड के कृष्णधारी केदारनाथ उच्च विद्यालय खड़का की छात्र- छात्राओं ने प्रधान शिक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर साइकिल रैली निकाली. रैली में शामिल करीब 500 छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर से निकल कर खड़का वसंत गांव के सभी रास्तों से गुजरते हुए पुन: विद्यालय पहुंचे.
इस दौरान बच्चे बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में विभिन्न नारे लगाते हुए लोगों में जागरूकता करने का प्रयास किया. रैली में शामिल शिक्षक शिक्षक गणेश कुमार, शंकर दास, सौकत अली, संजीव शेखर व सुनीता देवी समेत अन्य ने ग्रामीणों से बात करते हुए सरकार के इस पहल पर सामूहिक रूप से अमल करने की अपील की.
रून्नीसैदपुर : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मध्य विद्यालय सैदपुर में प्रधानाध्यापक सह डीडीओ सोजेंद्र महतो की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने बच्चों के साथ नेहरू जी की एक निष्ठा और सहृदयता के परिपेक्ष्य में उनकी बाल सुलभ संवेदनाओं से अभिभूत अवसरों को प्रतिमूर्ति करते हुए बताया कि वे वास्तव में बच्चों के चाचा नेहरू थे.
बच्चों के बीच भाषण, चित्रकला, संगीत व खेल कूद समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव वंदना गुप्ता, सीमा कुमारी, रामकुमार, किशोरी साहू, सुधा कुमारी, अनुभा कुमारी, संजू श्री, कृष्णा कुमारी, शंकर सुमन, मृत्युंजय कुमार, सीमा कुमारी व हरिकिशोर गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. रेस प्रेप पब्लिक एकेडमी मोरसंड में निदेशक रिंकु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने किया. बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा सात की मिताली राज, कक्षा छह की शिखा कुमारी, वर्ग पांच की मेघा कुमारी को चित्रकला में प्रथम पुरस्कार दिया गया. मौके पर मणि भूषण कुमार, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राम किशोर, प्रवीण कुमार, सचिन, अलका, रूपम, समीक्षा, नीतू व काजल समेत अन्य मौजूद थे.
वहीं भूसरा महिला विकास समिति के तत्वावधान में द फ्रिडम फंड के सहयोग से स्थानीय कार्यालय में संस्था के सह सचिव डा पूनम के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व उपस्थित बच्चों को गुलाब का फूल दिया गया. संजना कुमारी द्वारा दहेज विरोधी गीत प्रस्तुत किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी देनेवालों में पिंकी, रौशन, मनीषा, सुगंधा, संगीता, रीमा, सुलेखा, सजनी, कन्हैया, चंपा, ममता, खुशबू व राधा समेत अन्य मौजूद थी.
रीगा : मां शारदे पब्लिक स्कूल रामपुर गंगौली परिसर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल निदेशक नीरज कुमार सिंह ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संपन्न परिवार में जन्म लेने वाले पंडित नेहरू देश की आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया. जेल गये और असहयोग आंदोलन में भाग लिया.
उनका जीवन बच्चों के प्रति समर्पित था. वे बच्चों से बेहद प्यार करते थे. यही वजह है कि उनकी जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी जाती है. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर धनंजय कुमार सिंह, सीताराम साह, मनीषा कुमारी, छोटी कुमारी, अमित कुमार व सभाजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
उधर, स्थानीय ज्ञान निकेतन परिसर में व्यवस्थापक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य दुखहरण झा, मधु कुमारी सिन्हा, साधना झा, अंकिता कुमारी व कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे. जबकि सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर व्यवस्थापिका सरिता देवी, सुरेंद्र चौधरी, प्रीति कुमारी, राकेश कुमार व सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
बैरगनिया: बाल दिवस के अवसर पर नगर मंडल भाजयुमो के अध्यक्ष विनोद वालिया के नेतृत्व में नगर के वार्ड 13 स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. मौके पर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सर्वजीत पूर्वे, कुणाल कुमार गुप्ता, मोहन सिंह, रंजन गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, सम्राट पटेल व रॉक राजा समेत अन्य मौजूद थे.
नेहरू युवा केंद्र ने मनाया स्थापना एवं बाल दिवस: शिवहर. नेहरू युवा केंद्र शिवहर के तत्वावधान में नगर के अास्था विद्या निकेतन परिसर में नेहरू युवा केंद्र का 46 वां स्थापना दिवस एवं बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र शिवहर के कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुप कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य कुसमाकर पांडेय, उपनिदेशक संजय कुमार सिंह, शिक्षक बैकुंठ मिश्रा, शिक्षक फैट्रीक लेपचा, युवा कवि संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित करके किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुव कुमार सिंह ने प्रकाश डालते हुए कहा नेहरू युवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं के राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना एवं युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना है तथा नेहरू अपने उद्देश्य को बखूबी निभा रहा है. युवा कवि संजय कुमार ने कहा बाल दिवस का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब बच्चों के बाल मानवाधिकार की रक्षा होगा. वही कुसमाकर पांडेय ने कहा बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता है.
वही विद्यालय के उपनिदेशक संजय कुमार सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का वर्तमान जितना बेहतर होगा देश का भविष्य उतना ही उज्जवल होगा. कार्यक्रम का संचालन मुकुंद प्रकाश मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार चौधरी ने किया. मौके पर शिक्षक बैकुंठ मिश्रा, फैट्रीक लेपचा, निलू राज, शवीना प्रवीण, आवृति कुमारी, रत्नेश कुमार, अनिल रजक, विवेक कुमार, सोनू कुमार, चितरंजन कुमारी, शमशाद शेख, गौरव कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement