शिवहर : पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर शिवहर थाना क्षेत्र के शाहपुर सहनी टोला वार्ड नंबर 8 में मंगलवार को पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी.
Advertisement
चार अवैध हथियार के साथ दो शातिर गिरफ्तार
शिवहर : पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर शिवहर थाना क्षेत्र के शाहपुर सहनी टोला वार्ड नंबर 8 में मंगलवार को पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी में पुलिस ने तीन देसी कट्टा एक देसी राइफल आधा दर्जन फरसा, भाला सहित कई अग्यानेयास्त्र को बरामद किया है. वही […]
छापेमारी में पुलिस ने तीन देसी कट्टा एक देसी राइफल आधा दर्जन फरसा, भाला सहित कई अग्यानेयास्त्र को बरामद किया है. वही इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार भी किया है पुलिस ने शातिर अपराधी सगुनी साहनी बच्चा साहनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ प्रतीश कुमार को एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को एवं एसएसबी के टीम के साथ छापेमारी अभियान प्रारंभ किया.
छापेमारी कई घंटे तक लगातार चली. खेत खलियान घर में मिट्टी के अंदर दबा कर रखे गए हथियार को पुलिस ने बरामद किया. समाचार प्रेषण तक एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के नेतृत्व में कई अवर निरीक्षक, एसएसबी के जवान, एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, नगर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा सघन छापामारी जारी थानाध्यक्ष ने बताया कि 31 अक्तूबर को जमीन संबंधी एक विवाद में उक्त दोनों अपराधियों ने फायरिंग की थी जिसमें एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी. उसी आलोक में पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement