सुरसंड : एसएसबी के उप सेनानायक शंकर सिंह के निर्देश पर समवाय कमांडर सहायक सेनानायक निमित अहलावत के नेतृत्व में सीमा पर गश्त लगा रहे भिट्ठा व गांधीनगर कैंप के जवानों द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी में सोमवार को 921 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.
तीनों की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत ओपी अंतर्गत परिगामा गांव निवासी राम कैलाश मुखिया के पुत्र संजय मुखिया, रामचंद्र राउत के पुत्र संजीव राउत व वृजलाल सदा के पुत्र रमेश सदा के रूप में की गयी है. अभियान में एएसआइ महावीर सिंह, जवान देवेंद्र सिंह, राजीव कुमार, हरकेश राणा, देवेंद्र वार्ष्णेय, रवि शर्मा, जयप्रकाश, मुकेश कुमार व चंदन कुमार शामिल थे. बताया गया है कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल से शराब लेकर आने के दौरान पीलर संख्या-300/2 के समीप दबोचे गये.