कार्रवाई. पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी, सात लोग पकड़ाये
Advertisement
सुप्पी में 1130 बोतल शराब लदी नाव जब्त
कार्रवाई. पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी, सात लोग पकड़ाये सुरसंड में 24 बोतल शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल के लिए चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस, उत्पाद विभाग व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां […]
सुरसंड में 24 बोतल शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार
सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल के लिए चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस, उत्पाद विभाग व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है, वहीं सात लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान बाइक व नाव भी जब्त की गयी है.
सुप्पी : सुप्पी ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बागमती नदी के सोनाखान घाट पर छापेमारी कर जहां 1130 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है, वहीं नाव के जरिये नेपाल से शराब की तस्करी के कारोबार का खुलासा किया है. मामले को लेकर पुलिस ने सोनाखान निवासी जगन्नाथ राय के पुत्र मुरारी राय के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
बताया गया है कि सुप्पी थाना के सहायक अवर निरीक्षक शौकत अली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनाखान घाट के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान नदी से एक नाव आता दिखा. इस नाव पर नेपाल के ब्रहमपुरी व सेढ़वा से आठ बोरा शराब लाद कर कारोबारी आ रहा था. हालांकि नदी किनारे पुलिस को देखते ही नाविक व कारोबारी कूद कर अंधेरा के लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. वहीं नाव समेत शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया. इसकी पुष्टि अवर निरीक्षक अरुण कुमार राय ने की है.
सुरसंड: एसएसबी के उप सेनानायक लोकेश कुमार के निर्देश पर समवाय कमांडर सहायक सेनानायक निमित अहलावत के नेतृत्व में की सीमा पर गश्त लगा रहे गांधीनगर कैंप के जवानों ने शनिवार की अहले सुबह 24 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत ओपी अंतर्गत सपहा गांव निवासी सहदेव राय यादव के पुत्र फुलवा यादव के रूप में की गयी है.
गांधीनगर कैंप के एएसआइ महावीर सिंह के साथ जवान अर्जुन सिंह, हरप्रीत सिंह व मुकेश कुमार ने पीलर संख्या 300/1 के समीप नेपाल से एक बाइक सवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा. रोक कर ली गयी तलाशी में उसके बाइक नंबर बीआर 06 वाई-4453 की डिक्की से 24 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जब्त शराब व बाइक समेत गिरफ्तार तस्कर को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
बैरगनिया. स्थानीय थाने की पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने मड़पा कोठी गांव में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान में छापेमारी कर 55 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया, वहीं मौके से दुकानदार व तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया.
पुलिस की टीम ने अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान को सील कर दिया है. गिरफ्तार दुकानदार व पियक्कड़ों की पहचान थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड 13 निवासी धर्मेंद्र राम, पियक्कड मड़पा कोठी के वार्ड 10 निवासी संतोष कुमार, पचटकी राम वार्ड 2 निवासी राम चरित्र महतो व पचटकी राम वार्ड 4 निवासी मनोज साह के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुकान को सील कर उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, उत्पाद विभाग के दारोगा मनीष सर्राफ, चंदन कुमार, सहायक दारोगा महेंद्र सिंह व रवींद्र नाथ तथा सशस्त्र बल शामिल थे.
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी व पुनौरा ओपी पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों में पुनौरा पश्चिमी वार्ड चार निवासी राजेश कापड़ व राजोपट्टी निवासी मो निसार शामिल है. पुनौरा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने पुनौरा-मारड़ पथ में शराब के नशे में हंगामा करने के दौरान राजेश कापड़ को पकड़ा. वहीं मेहसौल ओपी के अवर निरीक्षक रवींद्र सिंह ने राजोपट्टी से मो निसार को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement