बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान लाखों की तस्करी की दवा व रूई धुनाई मशीन लदे पिकअप वैन को जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त सामग्री की कीमत तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गयी है. बॉर्डर पीलर संख्या 344/2 मेन नाका के पास वाहनों की चेंकिंग कर रहे जवानों ने बाइक नंबर बीआर 30 एल-6665 की तलाशी में 45 हजार 936 रुपये की दवा व व सर्जिकल सामग्री जब्त की.
वहीं मौके से तस्कर रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी देवेंद्र मिश्र व नेपाल के रौतहट जिले के गौर नगर पालिका वार्ड एक निवासी उग्रकांत मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने बताया कि जब्त दवा, सर्जिकल सामग्री व बाइक की कीमत 75 हजार 936 रुपये आंकी गयी है. बरामद सामग्री व गिरफ्तार कारोबारी को सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया है. इस कार्रवाई में एसएसबी के हेड कांस्टेबल प्रेम जोश जी, सिवाना सीएम, बंटे सीमा, मो इशाक, संगीत वानिक व अनिल कुमार यादव शामिल थे.
उधर, एसएसबी 20 वीं बटालियन व सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करी के रुई धुनाई मशीन लदे पिकअप वैन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना के बलुआ लगमा निवासी लाल बिहारी सहनी व पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो वार्ड एक निवासी गौरव कुमार के रूप में की गयी है.
एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि नियमित गश्ती के दौरान टीम ने बॉर्डर पीलर संख्या 344 मेन नाका के पास भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल की ओर जा रहे रूई धुनने की मशीन लदे पिक अप वैन नंबर बीआर 05 जीए-4522 के साथ उस पर सवार दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया. कस्टम अधीक्षक एसपी कुमार ने बताया कि मशीन व वाहन को जब्त कर दोनों कारोबारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त मशीन व वाहन की कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये आंकी गयी है. एसएसबी व कस्टम की संयुक्त टीम में कस्टम इंस्पेक्टर केके कुमार,एसएसबी के हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार व महिला कांस्टेबल सीमा कुमारी शामिल थे.