घटना नानपुर थाना क्षेत्र के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत बनौल गांव की
Advertisement
दामाद की हत्या कर फांसी से लटकाया शव
घटना नानपुर थाना क्षेत्र के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत बनौल गांव की बोखड़ा : प्रखंड के बनौल पंचायत के बनौल वार्ड एक स्थित ससुराल मेंआये दामाद की जहां गला दबा कर हत्या कर दी गयी, वहीं हत्या के वारदात को आत्महत्या करार देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया. मृतक की […]
बोखड़ा : प्रखंड के बनौल पंचायत के बनौल वार्ड एक स्थित ससुराल मेंआये दामाद की जहां गला दबा कर हत्या कर दी गयी, वहीं हत्या के वारदात को आत्महत्या करार देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया.
मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी राज कुमार महतो (27 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना के बाद पहुंचे मृतक के भाई लाल बाबू महतो ने पुलिस को सूचना दी. इसके आलोक में नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं मृतक के भाई लाल बाबू महतो के बयान पर नानपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतक की पत्नी खुशबू देवी, ससुर लाल बाबू महतो, सास मालती देवी, साला पंकज महतो व सरोजनी संगीता देवी को आरोपित किया है.
बताया है कि पांच दिन पूर्व उसका भाई पत्नी के साथ ससुराल आया था. शुक्रवार की शाम उसके मोबाइल पर भाई ने कॉल कर बताया था कि वह काफी परेशानी में है. शनिवार को गांव में पंचायती है. जबकि शनिवार को भाई के ससुर ने लाल बाबू महतो को कॉल कर बताया की उसके भाई की मौत हो गयी है. इसके बाद जब वह भाई के ससुराल पहुंचा तो पाया की घर के दरवाजे पर उसका लाश पड़ा है.
बताया है कि राज कुमार महतो ने कुछ दिन पहले दिल्ली में दूसरी शादी रचा ली थी. इसके कारण पहली पत्नी खुशबू देवी ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. इधर, दिल्ली से आने के बाद वह पत्नी के साथ अपने ससुराल बनौल गया था. जहां ससुरवालों ने शनिवार को पंचायत बुलायी थी. इसके पूर्व ही ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने बताया है कि रात को सभी लोग मछली-चावल खा कर सो गये. सुबह जब हम निकल कर बाहर आ गये. इसके बाद उसका पति दरवाजा बंद कर सो गया.
काफी देर बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. जहां फंदे से झुलता उसके पति का शव मिला. आनन-फानन में शव उतार कर देखा तो पति को मृत पाया. बताया की दो माह का एक लड़का व पांच साल की लड़की को छोड़ बेसहारा बना कर उसका पति चला गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया फंदा लगाकर मौत की मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement