बोखड़ा : प्रखंड के धनकोल निवासी मो इम्तियाज की पुत्री रफत तरन्नुम के आवेदन पर नानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पति, सास, ससुर, देवर व ननद समेत 10 व्यक्ति को आरोपित किया गया है.
Advertisement
प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज
बोखड़ा : प्रखंड के धनकोल निवासी मो इम्तियाज की पुत्री रफत तरन्नुम के आवेदन पर नानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पति, सास, ससुर, देवर व ननद समेत 10 व्यक्ति को आरोपित किया गया है. कहा है कि उसकी शादी सितंबर 2010 को गांव के ही काशिम जया के पुत्र आरिफ जया […]
कहा है कि उसकी शादी सितंबर 2010 को गांव के ही काशिम जया के पुत्र आरिफ जया से हुई थी. उस समय पीड़िता के पिता ने ससुराल वालों को उपहार नगद दो लाख, दो भर सोना, टीवी व फ्रिज समेत अन्य सामग्री दिये थे. जब उससे कोई संतान नहीं हुआ तो ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके पति अरब रहते हैं. गांव में पंचायती बुलायी गयी. पंचायती में आने पर उसके पति मां-बाप के समर्थन में बात करने लगे.
इसी बीच एक दिन अचानक उसके पति के एक रिश्तेदार ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके द्वारा उल्टे उसके पति को गलत तरीके से समझा दिया गया. लिहाजा गत 18 अक्तूबर को उसके पति ने अरब से फोन कर उसे गाली-गलौज की व फोन पर ही तलाक देने की बात कहने लगे. इसकी जानकारी अपने पिता को दी. वे जब उनसे बात किये तो उन्हें भी गाली-गलौज किया गया एवं बतौर दहेज एक बाइक व नगद दो लाख की मांग किया जाने लगा. नहीं देने पर सास नसीमा खातून, ससुर कासिम जया व खालिद साहिद समेत अन्य ने उसका सारा समान छीन कर उसे घर से निकाल दिया. पंचायती में न्याय नहीं मिलने पर वह थक-हार कर थाना पुलिस के समक्ष न्याय का गुहार लगाने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement