21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा के विरोध में संकल्पित होना जरूरी

बोखड़ा : प्रखंड के खड़का स्थित कन्या विद्यालय में शुक्रवार को मुखिया मदन मोहन झा की मौजूदगी में जिला स्तर से भेजी गयी कला जत्था की टीम ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर मुखिया श्री झा ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा दोनों सामाजिक […]

बोखड़ा : प्रखंड के खड़का स्थित कन्या विद्यालय में शुक्रवार को मुखिया मदन मोहन झा की मौजूदगी में जिला स्तर से भेजी गयी कला जत्था की टीम ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर मुखिया श्री झा ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा दोनों सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए आम लोगों को संकल्पित हो कर आगे आना होगा.

साथ ही प्रखंड साक्षरता समन्वयक बेबी कुमारी के नेतृत्व में कला जत्था की टीम की ओर से प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में दहेज प्रथा व बाल विवाह रूपी दानव से समाज में क्या कुप्रभाव पड़ रहा है, इसे दिखा कर लोगों को जागरूक किया गया. खास कर बालिकाओं यह दिखाया गया कि कम उम्र में शादी करने से उसे क्या-क्या परेशानी हो सकती है. बताया गया कि इसके विरोध में हर एक लड़की को आगे आना होगा, तभी बाल विवाह व दहेज प्रथा रूपी दानव से समाज को छुटकारा मिल पायेगा. इस कार्यक्रम से मौजूद बालिकाओं व महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर रूपम देवी, विभूति कुमार, अशोक कुमार व सोनफी राम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें