28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठा मालिक से नक्सलियों ने मांगी थी एक लाख रंगदारी

खुलासा. फर्जी नक्सली बन कर लेवी मांगने का आरोप पहला खैरवा दर्प व दूसरा खैरापहाड़ी का है निवासी शिवहर : पुलिस ने फर्जी नक्सली बनकर ईंट भट्ठा मालिक से लेवी की मांग करने के मामले में दो फर्जी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली में शिवहर थाना क्षेत्र के खैरवा दर्प निवासी देवेंद्र राम […]

खुलासा. फर्जी नक्सली बन कर लेवी मांगने का आरोप

पहला खैरवा दर्प व दूसरा खैरापहाड़ी का है निवासी
शिवहर : पुलिस ने फर्जी नक्सली बनकर ईंट भट्ठा मालिक से लेवी की मांग करने के मामले में दो फर्जी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली में शिवहर थाना क्षेत्र के खैरवा दर्प निवासी देवेंद्र राम व दूसरा पुरनहिया थाना क्षेत्र के खैरापहाड़ी निवासी संजीत राम का नाम शामिल है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बसंत जगजीवन निवासी जय मां जगदंबा ईंट भट्ठा के मालिक धर्मेंद्र कुमार तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी, महुआवा निवासी केटीएच ईंट भट्ठा मालिक रेजा आलम व एकेएस ईंट उद्योग के यशवंत सिंह के द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गयी कि तिरहुत सब जोनल कमेटी सीपीआइ (मायोस्टि) भारत की कम्युनिष्ट पार्टी नाम का पर्चा उनके ईंट भट्ठा पर फेंका गया है. जिस पर प्रहार शब्द अंकित है.
सभी से एक-एक लाख रुपया लेवी की मांग की गयी है .
उसी क्रम में अपराधकर्मी द्वारा मोबाइल नंंबर-9117905704 से लेवी की मांग की गयी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवहर प्रकाश नाथ मिश्र के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार ,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुअनि विनय कुमार, पुअनि रविन्द्र कुमार, शिवहर थाना एवं तकनीकी शाखा प्रभारी का विशेष टीम गठित किया गया. जो मामले के अनुसंधान में जुट गयी. अनुसंधान के क्रम में मामला सामने
आया कि अपराधिक छवि के कुछ लोग जिसमें शिवहर थाना क्षेत्र के खैरवा दर्प निवासी देवेंद्र राम, पुरनहिया थाना क्षेत्र खैरा पहाड़ी निवासी संजीत राम, बसंतपट्टी निवासी संजय पटेल, मोतिहारी जिला के पताही थाना क्षेत्र के जरदांहा निवसाी आतिश राम उसका दोस्त साधु उर्फ महंत जी, श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी राम विनय पासवान, नयागांव निवासी नथुनी राम, शिवहर थाना क्षेत्र के माधोपुर अनंत निवासी वीरेंद्र राम ने मिलकर अपने को फर्जी माओवादी बताकर माओवादी के पर्चा के द्वारा उक्त ईंट भट्टा मालिक से रंगदारी मांगने की योजना बनायी. उसी योजना के तहत रंगदारी की मांग की जाने लगी.
इस मामले में गिरफ्तार देवेंद्र राम एवं संजीत राम ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. वही फर्जी माओवादी बनकर इट भट्ठा मालिक से रंगदारी की मांग को भी स्वीकार किया है.पुलिस ने माओवादी के नाम पर रंगदारी की मांग करनेवाले गिरोह का 24 घण्टा के अंदर त्वरित कार्रवाई कर कांड का खुलासा कर लिया गया. इस संबंध में शिवहर कांड संख्या 201/17 दर्ज किया गया है. इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ,नगर थानाध्यक्ष व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें