18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत टीकाकरण का दूसरा नाम है इंद्रधनुष

कार्यक्रम. जिलेभर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर बल गर्भवती महिलाओं व दो साल तक के बच्चों को दिया जाना है टीका शिवहर : सिविल सर्जन डॉ बिसंभर ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा कि 10 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी है. कहा कि सात नवंबर से […]

कार्यक्रम. जिलेभर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर बल

गर्भवती महिलाओं व दो साल तक के बच्चों को दिया जाना है टीका
शिवहर : सिविल सर्जन डॉ बिसंभर ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा कि 10 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी है.
कहा कि सात नवंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किया गया. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को शत प्रतिशत लागू करने को लेकर सात नवंबर, सात दिसंबर, सात जनवरी व सात फरवरी को एक-एक सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जाएगा.जिसमें छूटे हुए गर्भवती महिलाएं एवं जन्म से दो साल तक के बच्चों को टीकाकरण किया जाना है.
इसके लिए तरियानी प्रखंड में 21 जगह, पुरनहिया में 22 जगहों,शिवहर में 16 जगहों, डुमरी कटसरी प्रखंड में 18 जगहों व पिपराही प्रखंड में 21 जगह पर कुल मिलाकर 98 प्रतिरक्षण स्थल का चयन किया गया है. जहां पर छुटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कर 10 बीमारियों से उन्हें छुटकारा दिलाया जायेगा.
सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीन सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य टीकाकरण स्थानों पर बिल्कुल मुफ्त दी जाती है. यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित व उत्तम गुणवत्ता की है व प्रशिक्षित एएनएम द्वारा दी जाती है.हर बच्चे को संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर आशा द्वारा बच्चे को चयनित जगह पर बुलायी जायेगी. टीकाकरण करने को लेकर प्रशिक्षित एएनएम की तैनाती होगी. इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका का भी सहयोग लिया जायेगा.
सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया है कि अगर आपका बच्चा दो वर्ष से छोटा है तथा उसका कोई टीका छूट गया है .तो उसे सघन मिशन इंद्रधनुष सप्ताह में नजदीकी टीकाकरण स्थान पर जरूर लेकर जाएं .टीकाकरण स्थान एवं बच्चे का टीकाकरण कार्ड साथ में जरूर लेकर आये. अगर टीका से संबंधित कोई आशंका है. तो अपने क्षेत्र के आशा एएनएम चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर बात करें. इस बार महादलित टोला अल्पसंख्यक टोला में टीकाकरण स्थल का चयन किया गया है.
प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मीना शर्मा ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी आर के सिंह, चिकित्सक आशीष, यूनिसेफ के जिला समन्वयक संजीत रंजन, बीएमसी शशि रंजन सिंह डी पी एम पंकज कुमार समेत कई मौजूद थे.
सीतामढ़ी : बच्चों को दस जानलेवा बीमारी से बचाने व टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में मंगलवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत हो रही है. सात-सात दिनों का यह अभियान चार चरणों में चलेगा. पहले चरण में 7 नवंबर, दूसरे चरण में 7 दिसंबर, तीसरे चरण में 7 जनवरी व चौथे चरण में 7 फरवरी को यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं व जन्म से 2 साल तक के बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी समेत अन्य केंद्रों को
चिन्हित किया गया है. अभियान की सफलता के लिए सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने बड़ी संख्या में एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीएस द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. वहीं प्रेस वार्ता का आयोजन कर अभियान की जानकारी दी गयी.
सीएस ने बताया की इस अभियान के तहत पोलियो, टीबी, गलघोंटू, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटीस बी, हिमोफिलस, इंफ्लुएंजी टाइप बी, खसरा, निमोनिया व जापानी इंसेफ्लाइटिस आदि के टीके लगाये जायेंगे. बताया की वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित व उत्तम गुणवत्ता की है. इसके लिए एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है. मौके पर एसीएमओ डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डीआइओ डॉ केडी पूर्वे, एसएमओ डॉ कुमुद रंजन, एसएमसी विजय शंकर पाठक समेत कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें