प्रभारी डीएम मनन राम व डीइओ ने झंडी दिखा कर जत्थे को किया रवाना
Advertisement
दहेज उन्मूलन के लिए साझा प्रयास करें लोग
प्रभारी डीएम मनन राम व डीइओ ने झंडी दिखा कर जत्थे को किया रवाना शिवहर : समाहरणालय परिसर में सोमवार को प्रभारी डीएम मनन राम तथा डीइओ मसलेउद्दीन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कला जत्था को रवाना किया. यह जत्था गांव गांव में जाकर बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए लोगों को […]
शिवहर : समाहरणालय परिसर में सोमवार को प्रभारी डीएम मनन राम तथा डीइओ मसलेउद्दीन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कला जत्था को रवाना किया.
यह जत्था गांव गांव में जाकर बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करेंगी.प्रभारी डीएम ने कहा कि कला जत्था के कलाकार जिले के सभी पंचायतों में जाकर नुक्कड़ नाटक तथा गीत के माध्यम से बाल विवाह तथा दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आम लोगों को जागरूक करेंगे.उन्होंने कहा कि बाल विवाह तथा दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है, ऐसे में सभी लोगों को मिलकर इस सामाजिक कुप्रथा को दूर करने के लिए प्रयास करना होगा.
डीइओ ने कहा कि शिक्षा विभाग के साक्षरता संभाग के कला जत्था कलाकारों को प्रशिक्षित कर गांव गांव भेजा जा रहा है.कला जत्था के कलाकार एक पंचायत में दो कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे.जबकि प्रत्येक दिन तीन कार्यक्रम होंगे. जिसमें पंचायत के मध्य विद्यालय स्थित लोक शिक्षा केंद्र स्थल अनिवार्य है.
डीइओ ने कहा कि कार्यक्रम प्रस्तुति स्थल पर प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा सेवी, प्रखंड समन्वयक तथा केआरपी तथा संबंधित विद्यालय के सभी शिक्षक आवश्यक सहयोग करेंगे.साक्षरता के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव नरेंद्र निशांत ने कहा कि कला जत्था द्वारा 27 नवंबर तक 106 स्थलों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement