सांसद राम कुमार शर्मा ने दिया शीघ्र ही बिजली समस्या के समाधान का आश्वासन
Advertisement
पंस की बैठक में छाया रहा बिजली का मुद्दा
सांसद राम कुमार शर्मा ने दिया शीघ्र ही बिजली समस्या के समाधान का आश्वासन नानपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित नया सभा कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख मुकेश कुमार लाल की अध्यक्षता में हुई. सांसद रामकुमार शर्मा व विधान पार्षद दिलीप कुमार राय की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, […]
नानपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित नया सभा कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख मुकेश कुमार लाल की अध्यक्षता में हुई.
सांसद रामकुमार शर्मा व विधान पार्षद दिलीप कुमार राय की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, आइसीडीएस, जनवितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व व भूमि सुधार व मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. हालांकि बैठक में बिजली का मुद्दा छाया रहा. सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा कि भारत सरकार सीतामढ़ी जिला को बिजली के लिए विशेष पैकेज के रूप में 574 करोड़ रूपये दिया हैं. जिससे गांव-गांव तक बिजली पहुंचायी जायेगी.
वहीं 11 सब स्टेशन का भी निर्माण कराया जायेगा. बताया की मुजफ्फरपुर में 544 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही हैं. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी समेत कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष जताया गया. वहीं अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों का निरीक्षण मुखिया को करने, निरीक्षण प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने, दिव्यांगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने व पेंशन भुगतान कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर ददरी पंचायत की मुखिया सह पूर्व प्रमुख रिंकु कुमारी, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ अशोक कुमार यादव, सीडीपीओ कुमारी पुष्पा, उपप्रमुख जाकिर हुसैन, मुखिया अखिलेश कुमार कुन्नु, पुष्पा देवी, मो सउद, ललित दास, संजीव कुमार मिश्र, पुष्पा देवी, ज्याउल्लाह परवेज, जयराम सहनी, श्रीनरायण पंडित, अवधेश कुशवाहा, मो शकील व विजय कुमार जेइ सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement