कार्यक्रम. शिवहर सांसद रमा देवी ने पंचायत को लिया गोद
Advertisement
धनकौल पंचायत में बहेगी विकास की गंगा : सांसद
कार्यक्रम. शिवहर सांसद रमा देवी ने पंचायत को लिया गोद डिग्री कॉलेज के लिए दिया जायेगा 10 लाख शिवहर/पिपराही : जिले के धनकौल पंचायत को सांसद रमा देवी सांसद आदर्श ग्राम्य योजना के तहत गोद लिया है. इस उपलक्ष्य धनकौल में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन सांसद रमा देवी ने किया. इस दौरान […]
डिग्री कॉलेज के लिए दिया जायेगा 10 लाख
शिवहर/पिपराही : जिले के धनकौल पंचायत को सांसद रमा देवी सांसद आदर्श ग्राम्य योजना के तहत गोद लिया है. इस उपलक्ष्य धनकौल में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन सांसद रमा देवी ने किया.
इस दौरान सभी योजनाओं के जानकारी के लिए विभागीय स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि धनकौल पंचायत जिले का आदर्श विकास पंचायत होगा. कहा कि कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के लिए सारे विकास योजना को धनकौल पंचायत में क्रि यान्वन किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि धनकौल बांध के नीचे चार एकड़ जमीन पड़ा हुआ है.
उसे आदर्श ग्राम खेलकूद मैदान का निर्माण करा कर बच्चों को खेल कूद के लिए पार्क बनाया जाएगा.सांसद ने धनकौल पंचायत के वार्ड नंबर 9 में शौचालय सहित सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद कोष से बनाने की घोषणा की. कहा कि धनकौल चौक पर एक गोलंबर का निर्माण किया जायेगा. वर्ष 2022 तक सभी के पास छतेदार घर होगा. कहा कि 2018 तक हर घर को बिजली के रौशनी से जगमगा दिया जायेगा. सांसद ने अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि करीब 724 किलोमीटर 278 पथ को बनाने का कार्य किया गया है. कहा कि 52 पथ निर्माणाधीन है. जिसकी लंबाई 109 किलोमीटर है.
कहा कि 40 पथ काली सूचि में डाला गया था. जो सांसद के पहल से पुन निविदा के प्रक्रिया में आ गया है. जबकि जिले के 18 पथ का शीघ्र शिलान्यास होगा. जिसकी लंबाई 29.19 किलोमीटर है. कहा कि 262 करोड़ की लागत से एनएच104 पथ का निर्माण कार्य जारी है. कहा कि जनवितरण को दुरुस्त कर दिया गया है. हर महिने आनज लाभूक तक पहंच जायेगा. कहा कि शिवहर डिग्री कॉलेज के लिए पांच करोड़ की स्वीकृति मिल चूकी है. करीब 400 छात्र/छात्राओं का नामांकन हो चुका है. दिसंबर माह से कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ कर दिया जायेगा.
इस दौरान सांसद ने डिग्री कॉलेज भवन के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की. कहा कि इसी माह में केंद्रीय विद्यालय को चालू कर दिया जायेगा. कहा कि धनकौल वार्ड 10 एवं 13 में कब्रिस्तान घेराबंदी व चहारदीवारी का निर्माण के साथ सेलर लाइट की व्यवस्था की जायेगी. कहा कि रेल परियोजना स्थगित नहीं की गयी है. मौके पर डीएम राजकुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज व महिला आइटीआइ कॉलेज इसी पंचायत में खोला जायेगा.
घोषणा
पांच लाख रुपये की पूर्व में मिल चुकी है स्वीकृति
धनकौल बागमती प्रमंडल बांध के नीचे चार एकड़ जमीन में बनेगा खेल का मैदान व पार्क
कब्रिस्तान की करायी जायेगी घेराबंदी
एक वर्ष के अंदर 12 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय को हर हाल में क्रियान्वित किया जायेगा.करीब एक एक वर्ष के अंदर 12 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि 30 दिनों के अंदर धनकौल में पुलिस नाका बनेगा. मौके पर एसडीओ आफाक अहमद, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, विनय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव पांडेय,जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल राय क्रांति, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रामबाबू गुप्ता,धमेंद्र पांडेय समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement