12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शिवहर में दस हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक अकाउंटेंट गिरफ्तार

शिवहर:बिहारमें निगरानीविभाग की टीम नेआज शिवहर ट्रेजरीमें सहायकअकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी को दस हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के साथहीनिगरानी की टीम सहायक अकाउंटेंट को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने इस घटना क्रम की पुष्टि करते हुए बताया […]

शिवहर:बिहारमें निगरानीविभाग की टीम नेआज शिवहर ट्रेजरीमें सहायकअकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी को दस हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के साथहीनिगरानी की टीम सहायक अकाउंटेंट को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.

पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने इस घटना क्रम की पुष्टि करते हुए बताया है कि तरियानी प्रखंड के स्वर्गीय जगदीश सिंह के पुत्र रिटायर्ड शिक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा पेंशन का रुपया लेने के लिए ट्रेजरी में सहायक अकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी ने आनाकानी करते हुए काफी चक्कर कटाने के बाद दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इस बाबत अवधेश कुमार सिंह ने निगरानी के अंवेषण ब्यूरो के समक्ष शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की अनुरोध किया था.

आज गुरुवार को कार्यालय जैसे ही खुला वैसे ही निगरानी केडीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. नगद दसहजाररुपये के साथ ट्रेजरी के सहायक अकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गौरतलब हो की रिटायर्ड शिक्षक अवधेश कुमार सिंह का सेवानिवृत्त का पेंशन 5 लाख 69 हजार रुपये का निकासी का मामला था. इस बाबत रिटायर शिक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 30 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए थे मेरा पेंशन का भुगतान को लेकर सहायक एकाउंटेट ट्रेजरी के पास काफी चक्कर लगाया बाद में बारहहजाररुपये पर पैसा निकासी के लिए तिथि तय हुई. इसी कड़ी में आज दसहजाररुपये लेते हुए निगरानी ने सहायक अकाउंटेंट को दबोचकर पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत कर वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए पटना ले गयी है. इस छापेमारी से सरकारी महकमों में हलचल मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें