30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम के जश्न में फायरिंग, बच्ची की मौत

तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के मठ मसौली गांव में शुक्रवार की रात लक्ष्मी पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जश्न में की गयी फायरिंग में गोली लगने से मसौली के विजय सहनी की पुत्री कंचन कुमारी (12) की मौत हो गयी. इस घटना में राजाडीह निवासी लक्ष्मी नारायण साह की पुत्री मनीषा […]

तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के मठ मसौली गांव में शुक्रवार की रात लक्ष्मी पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जश्न में की गयी फायरिंग में गोली लगने से मसौली के विजय सहनी की पुत्री कंचन कुमारी (12) की मौत हो गयी. इस घटना में राजाडीह निवासी लक्ष्मी नारायण साह की पुत्री मनीषा कुमारी (13) गंभीर रूप से घायल हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. घायल बच्ची को इलाज के एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां से डाॅक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, गोली कंचन के सीने में लगी जो पीठ से होकर पार कर गयी. वहीं मनीषा के दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है. अधिक खून निकलने के कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलते ही एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने रायफल व बंदूक
सांस्कृतिक कार्यक्रम के
में प्रयोग किया जानेवाला तीन खोखा बरामद किया है. घटनास्थल से बोलेरो जब्त किया गया है. उसमें से गोलियों का बेल्ट बरामद किया गया है. उसमें आठ कारतूस है. घटना के बारे में कंचन की बहन फुलकुमारी देवी के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय समेत आठ को नामजद किया गया है. रोहुआ से अभी सुबोध कुमार राय की पत्नी मुन्नी देवी मुखिया हैं.
दूसरी बच्ची गंभीर स्थिति में पटना रेफर
हथियारबंद समर्थकों के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे पूर्व मुखिया
सुबोध राय समेत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
हथियारबंद समर्थकों के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे पूर्व मुखिया
सुबोध राय समेत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मामले में 15 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है मठ मसौली गांव में दीपावली के रोज से लक्ष्मी पूजा की जा रही है, जिसका समापन 29 अक्तूबर को होना था. 27 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. उद्घाटन में रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अपने आधा दर्जन हथियारबंद समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी पूजन स्थल पर मौजूद थी. इसी बीच जश्न मनाने के दौरान फायरिंग की गयी. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना में रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया को भी आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें