तरियानी : मठमसौली गांव में लक्ष्मी पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग से हुई बच्ची के मौत के मामले में मृतक की बहन फुलकुमारी देवी के व्यान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय समेत आठ को नामजद किया गया है. जिसमें 15 आज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
मृतक की बहन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
तरियानी : मठमसौली गांव में लक्ष्मी पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग से हुई बच्ची के मौत के मामले में मृतक की बहन फुलकुमारी देवी के व्यान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय समेत आठ को नामजद किया गया है. जिसमें 15 आज्ञात के […]
स्थानीय थाने को लक्ष्मी पूजा किये जाने की नहीं थी सूचना
मठमसौली में लक्ष्मी पूजा करने की सूचना पूजा समिति द्वारा स्थानीय थाना को नहीं दी गयी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि थाना को सूचना होती तो पुलिस जवान की वहां तैनाती रहती. ऐसे में इस अप्रिय घटना से बचा जा सकता था. इस संबंध में कोई लाइसेंस भी प्राप्त नहीं किया गया था. हालांकि एसपी ने कहा कि इसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य नहीं था.
मुखिया की बंदूक को भी खंगालेगी पुलिस: जांच के दौरान पुलिस पूर्व मुखिया के लाइसेंसी बंदूक को भी खंगाल सकती है. कारण कि गोली लाइसेंसी बंदूक या राइफल से चली है. इस एंगल पर भी पुलिस तहकीकात करेगी. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बंदूक की बरामदगी घटना स्थल से नहीं हुई है. ऐसे में लाइसेंसी या अवैध हथियार से गोली चली है. इसकी जांच भी की जायेगी.
घटना के बाद लक्ष्मी पूजन स्थल पर पसरा है सन्नाटा: फायरिंग व मौत की घटना के बाद मठमसौली पूजा स्थल पर सन्नाटा पसरा है. गांव के लोग पूजन स्थल पर जाने से कतराने लगे हैं. इधर गांव में भी सन्नाटा पसरा है. वही दहशत का भी माहौल कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement