15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल लाइन से जोड़ने के लिए एक दिन का उपवास

शिवहर : समाहरणालय मैदान में रेल लेकर संघर्षशील युवा अधिकार मंच के बैनर तले सैकड़ों युवा एवं बुद्धिजीवियों ने सामूहिक रूप से एक दिवसीय उपवास किया. इस उपवास में विभिन्न राजनीतिक दल के राजनेता के भी शामिल हुए. रेल के मुद्दे पर जिले के सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन एकजुट होकर एक मंच से रेल […]

शिवहर : समाहरणालय मैदान में रेल लेकर संघर्षशील युवा अधिकार मंच के बैनर तले सैकड़ों युवा एवं बुद्धिजीवियों ने सामूहिक रूप से एक दिवसीय उपवास किया.

इस उपवास में विभिन्न राजनीतिक दल के राजनेता के भी शामिल हुए. रेल के मुद्दे पर जिले के सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन एकजुट होकर एक मंच से रेल के लिए आवाज उठाया. मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार का कहना था शिवहर के लोग वर्षों से रेल का इंतजार कर रहें हैं लेकिन हाल में आये एक रिपोर्ट के अनुसार बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाइन परियोजना का क्रियान्वयन स्थगित कर दिया गया हैं. जिसको लेकर लोगों में निराशा और आक्रोश हैं. विभिन्न संगठन के युवा लगातार आंदोलन कर रहें हैं .लेकिन अब तक सता पक्ष, स्थानीय सांसद का बयान न आना दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
बताते चलें कि आरटीआइ कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र के एक आरटीआइ के जवाब में रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाइन परियोजना को 2006 -07 के रेलवे बजट में शामिल किया गया था. इस परियोजना के 1006.75 करोड़ रुपये के डिटेल्ड इस्टीमेट के जांच के सिलसिले में सक्षम प्राधिकारी ने परियोजना के नाकारात्मतक प्रतिफल दर आरओआर एवं आसन्न क्षेत्र में उपलब्ध रेलवे मार्ग के मद्देनजर परियोजना के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया हैं. रिपोर्ट आने के बाद से आंदोलन तेज है.
युवा सड़क पर किंतु सांसद हैं मौन: इस दौरान युवा संगठनों द्वारा रेल के कार्य को प्रारंभ कराने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय मैदान में उपवास कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए आरटीआइ कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र ने कहा जनता आंदोलित हैं, युवा सड़क पर हैं. व्यवस्था व्हील चेयर पर हैं. लेकिन अहंकारी सांसद विधायक मौन हैं. उन्होंने चेतावनी दिया आंदोलन और भी तेज होगा . मंच महासचिव रवि वर्मा ने कहा रेल लाइन परियोजना के स्थगित होने का दोषी स्थानीय सांसद और केंद्र सरकार हैं.
अगले लोक सभा चुनाव में रेल मुख्य मुद्दा होगा . अगर चुनाव के पहले रेल लाइन का काम नहीं शुरू हुआ तो युवा सांसद और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ प्रचार करेंगे. वहीं मंच उपाध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा 2007 में इस परियोजना का घोषणा हुआ था. जिसके बाद छह साल कांग्रेस और तीन साल से भाजपा की सरकार हैं. इससे पता चलता हैं इस परियोजना के प्रति कोई पार्टी गंभीर नहीं हैं .रेल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो परिणाम वर्तमान सरकार को भुगतना होगा.
रेल आंदोलन में चिरैया व ढाका के लोग को करेंगे शामिल
मंच कोषाध्यक्ष रवि शंकर वर्मा ने कहा बहुत जल्द रेल के आंदोलन में चिरैया और ढाका के लोग भी शामिल होंगे.आंदोलन को दिल्ली तक ले जाना हैं. इसके लिए मंच अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिया है.मंच के प्रवक्ता नवीन भाष्कर उर्फ नन्हे ने कहा इस मुद्दे पर सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता का एकजुट होना शुभ संकेत हैं. उन्होंने शिवहर की जनता से अपील किया कि अगले चुनाव में वोट आप उसी पार्टी को दे. जो शिवहर में रेल लाइन निर्माण का कार्य शुरू कराये.
रेल पर अब तक खर्च किये गये 24 करोड़: जिला बार एसोसिएशन के महासचिव शिशिर कुमार ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी रेल लाइन पर अभीतक 24 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं .इस वित्तीय वर्ष में 100 करोड का आवंटन दिया गया था.
ऐसी परिस्थिति में इस महत्वपूर्ण परियोजना को बंद करना मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों के लाखों लोगों के साथ केंद्र सरकार की धोखाधड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग केंद्र सरकार के इस विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सही समय पर सही जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस परियोजना के पुन: शुरू करने की घोषणा शीघ्र नहीं करती है तो वे उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य कुमार तथा संचालन मुकुंद प्रकाश मिश्र ने किया .मौके पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के तरफ सेे नंदन गुप्ता,अखिलेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी,नागेन्द्र साह जदयू नेता विजय विकास, हम नेता पप्पू सिंह रतनपुर,कांग्रेस जिलाअध्यक्ष मो असद,प्रवक्ता मुकेश सिंह,चंदन सिंह,राजद अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, रामचन्द्र गुप्ता,कौशल कुमार तिवारी,फारवर्ड ब्लॉक के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,भाजपा नेत्री रानी गुप्ता,आम आदमी पार्टी धीरज कुमार, सीपीआइ से शत्रुघ्न सहनी,अतुल बिहार मिश्र,जन अधिकार पार्टी मो गुफरान, अभय कुमार सिंह,आनंद कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह राधेश्याम सिंह, स्वदेश सिंह, मुकुंद सिंह, सुधीर गुप्ता, राकेश चौधरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें