शिवहर : बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर सीतामढ़ी रेल लाइन पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय ने कहा कि रेल से शिवहर का चौमुखी विकास होगा. भाजपा इसके लिए कृतसंकल्पित है. भारत सरकार रेल परियोजना पर तेजी से कार्य कर रही है. शनिवार के धरना पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के माध्यम से आरजेडी व कांग्रेस भ्रष्टाचार के कारण खोयी हुई अपना जनाधार तलाश रही है. राजद को शिवहर और बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है.
वह सिर्फ जातिवाद को ढाल बनाकर अपने परिवार को बचाने में लगी है. कांग्रेस तो आजादी के 60 साल तक गरीब को गरीब बनाकर और भ्रष्टाचार कर देश को लुटने का काम किया है .भाजपा मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद रेलमंत्री थे. चाहते तो उसी समय रेल परियोजना पर कार्य शुरू कर सकते थे. बिहार के विकास भारत के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर सकते है. शिवहर में रेल परियोजना पर कार्य बहुत जल्द ही शुरू होगी. शिवहर की जनता के विश्वास पर हम खरे उतरेंगे.