बेलसंड : शुक्रवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ ही आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो गया. इस अवसर पर व्रतियों ने बागमती व मनुषमारा नदी समेत विभिन्न ताल, तलैया, सरोवर व पोखड़ों पर अर्घ दिया. अर्घ के पश्चात महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाये. पर्व को लेकर इलाका भक्ति में डूबा रहा.
हालांकि इस बार लोगों ने अपने घरों पर ही घाट बना कर अर्घ दिया. इलाके में सड़क से लेकर घाट तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे. एसडीओ सुधीर कुमार व एसडीपीओ सुरभ सुमन खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहीं.
शिवहर : जिले में शुक्रवार को सूर्य उपासना के महापर्व चार दिवसीय छठ का समापन हो गया. इस दौरान गुरुवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचल व शुक्रवार को उदयमान सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान जगमग करते दीप, धूप अगरबती के सुगंध से सारा वातावरण भक्ति रस में सराबोर नजर आया.
इस दौरान छठ व्रतियों द्वारा गाये जाने वाले रूनकी झुनकी बेटी मांगी ले पढ़ल पंडितवा दमाद हे छठी मईया. अपन अर्घ लिउ हे छठी मईया पूरल मोरो मन के आस आदि गीत लोगों के मन में भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित करती रही. वहीं इस पर्व के दौरान के 12 तरह के सीख भी प्राप्त की. छठ पर्व पर व्रतियों ने अनुशासन, आत्म नियंत्रण, त्याग, संयम, संकल्प, संगठन, समर्पण, सहयोग,साधना, सादगी, शुद्धता व सिद्धि की सीख ली. इस 12 मंत्रों के सहारे चार दिन के महपर्व को बिना किसी रुकावट के पूरा किया.
नगर के पछियारी पोखर, देकुलीधाम पोखर,रसीदपुर गौरी शंकर मठ के पास पोखर समेत विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासनिक सहयोग के बीच छठ पर्व को पूरा किया.
सुगिया कटसरी में भी छठ व्रतियों ने धूमधाम से छठ पर्व को पूरा किया. मीरजापुर धोबाही गांव में ग्रामीणों द्वारा सरेह में खोदे गये जलाशय में छठ व्रतियों ने अर्घ दिया. व श्रद्धा भक्ति के साथ छठी मईय व भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की.
तरियानी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा श्रद्धा भक्ति व उल्लास के साथ किया गया. नवयुवक पूजा समिति सरवरपुर, फतहपुर, समहुती, खाजेपुर, कोठियां, विशुनपुर, पचड़ा, औरा, छतौनी, सोनवरसा, सलेमपुर,तरियानी छपरा आदि गांव छठी माई की पूजा में पिछले चार दिन से लीन रहा. इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार, पूर्व मुखिया नीरज कुमार सिंह पप्पु, भाजपा जिला अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिंह आदि समाजसेवी व गण्य माण्य लोग छठ व्रतियों से आर्शिवाद लेते देखे गये.
इधर डीएम राजकुमार,एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, राजद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, अनिल कुमार सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने विभिन्न छठ घाटों पर जाकर भगवान भास्कर के सामने मस्तक नवाया व पूजा अर्चना की.
इधर पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था एवं सूर्योंपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्र वार के सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ हर्षोंल्लास के वातावरण में संपन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में अपने निकट के जलाशयों पर ग्रामीणों द्वारा छठ घाट का निर्माण कराया गया था. जिसमें अदौरी, पिपराही, बखार सहित कई गांवों के लोगों द्वारा बागमती नदी किनारे छठ घाट निर्माण कराया गया. छठ घाट को ग्रामीणों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
लाइट एवं साउंड की भी व्यवस्था की गयी थी. जिसके माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में भक्ति भाव के साथ छठ गीत गुंजायमान रहा. छठ व्रतियों द्वारा गुरु वार संध्या में अस्ताचल एवं शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महापर्व छठ संपन्न हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद रईसुद्दीन खान, थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक व्यवस्था सभी छठ घाट स्थल पर चौकस रही.
सफाई नहीं कराये जाने को लेकर नाराजगी: पुपरी. नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्तर पर छठ घाटों व सड़कों की साफ-सफाई नहीं कराये जाने को लेकर व्रतियों समेत स्थानीय लोगों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. स्थानीय निवासी अधिवक्ता बद्रीनाथ मिश्र, सुशील मिश्र, राकेश कुमार, बेलमोहन गांव निवासी पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, संजय पांडेय, रौशन कुमार, नगर के गणेश कुमार सोनु, यशवंत कुमार, नारायण पाठक,
धनंजय चौधरी आदि लोगों ने बताया कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन द्वारा छठ घाटों व रास्ते की साफ-सफाई करायी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. जिससे व्रतियों व आम दर्शनार्थियों को छठ घाट आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.