28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलाधाम में सूर्य पूजनोत्सव शुरू

बाजपट्टी : मंगलाधाम में स्थित भगवान सूर्य मंदिर में चार दिवसीय पूजनोत्सव शुरू हो गया है. यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर में नव ग्रह के साथ षष्ठी देवी के साथ बाल हनुमान सहित विभिन्न देवी देवताओं के साथ विराजमान है भगवान सूर्य. छठ व्रती इस मंदिर में आकर अपनी मन्नत मांगते हैं. […]

बाजपट्टी : मंगलाधाम में स्थित भगवान सूर्य मंदिर में चार दिवसीय पूजनोत्सव शुरू हो गया है. यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

मंदिर में नव ग्रह के साथ षष्ठी देवी के साथ बाल हनुमान सहित विभिन्न देवी देवताओं के साथ विराजमान है भगवान सूर्य. छठ व्रती इस मंदिर में आकर अपनी मन्नत मांगते हैं. यहां भगवान सूर्य का प्रत्यक्ष दर्शन करते है. छठ के अवसर पर यहां व्रतियों की अपार भीड़ उमड़ती हैं.
चोरौत में उत्साह, घाटों पर गंदगी से आक्रोश: चोरौत.
इलाके के नदी घाट छठ महापर्व पर भी उदासीनता के शिकार है. चारों ओर गंदगी बरकरार रहने से इस बार भी व्रतियों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि चोरौत उत्तरी पंचायत की मुखिया सीमा देवी के प्रतिनिधि राजू पाठक द्वारा अपने निजी कोष से घाट की साफ सफाई करायी गयी है. हालांकि अन्य घाट अब भी बदहाल है.
उधर, देश-प्रदेश की तरह मंगलवार को इलाके में भी नहाय खाय के साथ चार दिवसीय पर्व का शुभारंभ हो गया है. छठ गीत से इलाका भक्तिमय हो गया है. बाजार में टोकरी, सूप, नारियल, ईख समेत फलों की बिक्री के लिए दुकानों पर भीड़ लगी हुई हैं.
ग्रामीणों ने की नाले की सफाई
सुरसंड. छठ व्रत को लेकर प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पंचायत के छोटकी भिट्ठा गांव में जन सहयोग से नाला की उड़ाही की गयी है. दिनेश कुमार के नेतृत्व में उड़ाही की गयी नाला में पम्पसेट से जल भरा जाएगा ततपश्चात छठ व्रती सूर्यदेव को अर्घ देंगी. ग्रामीणों द्वारा उक्त नाला तक जाने वाली ग्रामीण सड़क समेत गांव की गलियों की भी साफ-सफाई की गयी है. इस अभियान में चंदे राम, शंकर राम, सिकिन्दर राम, राकेश राम, अवधेश राम, सुनील राम, कौशलेंद्र राम, लालू राम, उपेंद्र राम व जगन्नाथ महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें