31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

पुलिस संस्मरण दिवस. शिवहर व सीतामढ़ी में प्रशासन ने चलाया कार्यक्रम शिवहर : स्थानीय पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस के साथ पुलिस संस्मरण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये करते हुए दो मिनट का मौन रखा. पुलिस अधीक्षक […]

पुलिस संस्मरण दिवस. शिवहर व सीतामढ़ी में प्रशासन ने चलाया कार्यक्रम

शिवहर : स्थानीय पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस के साथ पुलिस संस्मरण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये करते हुए दो मिनट का मौन रखा.
पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत बताया कि उन पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी है, जिन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान देश में अमन चैन भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के क्रम में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है. कहा कि यह देश एवं हम देशवासी इन के बलिदान के समक्ष नतमस्तक है व उन शहीदों के ऋणी रहेंगे.पूरे देश में पिछले वर्ष 370 पुलिसकर्मी कर्तव्य के पद पर रहते हुए अपने प्राणों की बलि दी थी वही बिहार में 12 पुलिसकर्मी कर्तव्य के पद पर रहते हुए अपने प्राणों की आहुति दिये थे. पुलिस संस्मरण दिवस पर डीएपी मुख्यालय जगदानंद ठाकुर, परिचारी प्रवर अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक बिरजू पासवान,
शिवहर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ,तरियानी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गोरखराम ,पिपराढी थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष देवानंद कुमार, पुरनहिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें