सुप्पी : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के बड़हरवा निवासी रामविनय सिंह के खेत से 250 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. कारोबारी की पहचान स्थानीय सहायक थाना क्षेत्र के बड़हरवा निवासी रामअयोध्या सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह के रूप में की गयी है.
इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पूछताछ व प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
10 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार : परिहार . स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बराही कॉलेज के समीप से 10 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त कारोबारी की पहचान राजोपट्टी निवासी रामलाल मुखिया का पुत्र विकाऊ के रूप में की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
182 बच्चों का डेंटल चेकअप : सीतामढ़ी ़
लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की ओर से शुक्रवार को नगर के कोट बाजार स्थित पब्लिक स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप का आयोजन किया गया. क्लब के जोन चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार ने 182 छात्र-छात्राओं का डेंटल चेकअप किया.
जरूरतमतंद बच्चों के बीच टूथब्रश, टूथपेस्ट एवं दवाओं का वितरण किया गया. डॉ कुमार ने चेकअप के क्रम में बच्चों को दांत की देखभाल के जरूरी उपाय भी बताये. क्लब के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ प्रसाद ने बताया कि विश्व लायन सेवा सप्ताह के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गुरुवार को इस क्रम में श्रद्धानंद अनाथालय में बच्चों के बीच फल,
बिस्कुट, पावरोटी एवं चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर सचिव लायन उमेश कुमार गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी डॉ केएन गुप्ता, गणेश सर्राफ, स्कूल के प्राचार्य सोहन कुमार ओझा, शिक्षिका अंजली कुमारी, शिक्षक अभुरेंद्र कुमार, मधुरेंद्र कुमार, मदन मोहन वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.