25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक त्योहारों का है वैज्ञानिक महत्व

शराद पूर्णिमा के मौके पर बोले जिला बौद्धिक प्रमुख राजनारायण प्रसाद पुपरी : आरएसएस के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी में शरद पूर्णिमा उत्सव व वाल्मिकी जयंती धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान नगर समेत आसपास के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल हुये. […]

शराद पूर्णिमा के मौके पर बोले जिला बौद्धिक प्रमुख राजनारायण प्रसाद

पुपरी : आरएसएस के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी में शरद पूर्णिमा उत्सव व वाल्मिकी जयंती धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान नगर समेत आसपास के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल हुये. मुख्य अतिथि के रूप शिक्षाविद् व रिटारयर शिक्षक शिवजी साह मौजूद थे. ध्वजारोहण के साथ कार्यक्र की शुरूआत हुई. बाद में खेल, महापुरुषों की जीवनी पर चर्चा, अमृत वचन व सुभाषतानी समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर जिला बौद्धिक प्रमुख राजनारायण प्रसाद ने कहा कि शरद या व्यास पूर्णिमा का विशेष धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व है.
शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी व भगवान बिष्णु के शीत स्नान की बात कही जाती है. इस मौके पर पारंपरिक मखान, पान, ओस व चांदनी का सेवन अलौकिक आनंद का अनुभव प्रदान करती है. पौराणिक शिक्षा पद्धति के साथ हो रही छेड़छाड़ व भौतिकवाद के दौड़ में लोग प्रकृति व संस्कृति के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं.
इसके लिए पश्चिमी सभ्यता का प्रचार- प्रसार जिम्मेदार है. भारत वर्ष को प्राकृतिक अनमोल रत्नों (जडी- बुटी मौसम) से सृष्टिकर्ता ने हीं नवाजा है, भारत देवभूमि है और यहां मनाये जाने वाले प्रत्येक त्योहारों का धार्मिक व ठोस वैज्ञानिक महत्व है. जरूरत है कि हम अपने पूर्वजों द्वारा अपनाये गये पौराणिक सभ्यता व संस्कृति से जुड़ें व देश को सर्व शक्तिशाली विश्व गुरु के मंच पर आसीन करने में योगदान दें. कार्यक्रम की समाप्ति प्रार्थना से किया गया. बाद में प्रसाद वितरण हुई. मौके पर हृषिकेश कुमार चौधरी, डाक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, राज कुमार जोशी, केदार प्रसाद, हेमंत गिरी, हरि किशोर प्रेमी, कुवंर सोनू, गणेश, रंजीत कुमार मुन्ना, गुलटेन मिश्र, भोगेंद्र गिरी, राज कुमार मंडल, संजय झा, राजीव रंजन, इंद्र कुमार, केशव कुमार सिंह, भरत मिश्र, मदन मिश्र, अमरेन्द्र चौधरी व आशीष कुमार विभिन्न विद्यालयों के आचार्य व प्रधानाचार्य समेत सैकड़ों स्वयंसेवक व गण्यमान्य थे.
कमलदह में महावीरी झंडोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न : बथनाहा ़ प्रखंड के कमलदह गांव का चर्चित महावीरी झंडोत्सव शुक्रवार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. पूर्व में कई बार इस आयोजन के मौके पर कुछ असामाजिक तत्वों के कारण गांव के दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न कराने की घटना के इतिहास को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा माकूल प्रबंधन किया गया था. एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन की ओर से 14 मजिस्ट्रेट समेत करीब 250 महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई थी. डीसीएलआर को संपूर्ण प्रभार सौंपा गया था.
वहीं, सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र व भूमि सुधार समाहर्ता के अलावा स्थानीय बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ अनिल कुमार चौधरी, सीडीपीओ सुषमा व एमओ मंजय कुमार समेत सभी विभागों के पदाधिकारी झंडोत्सव को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए चौकस दिखे. सभी संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इससे पूर्व सुबह से ही गांव में उत्सव का माहौल कायम हो गया था. पंचायत के गगनपुर, कमलपुर, कोरिगामा, धरमपुर व कमलदह गोट से आकर्षक महावीरी झंडा का निर्माण कराकर कमलदह रैन पर स्थापित किया गया.
सभी टोलों से स्थानीय अखाड़ा के दर्जनों खिलाड़ी पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस निकालकर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए कमलदह बाजार पर पहुंचे, जहां महारानी स्थान के समीप झंडा खेलने के बाद सभी जुलूस वापस रैन पर पहुंचा. बाद में विधि-विधान के साथ महावीर की पूजा-अर्चना की गई. मौके पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया था, जिसमें गांव समेत आसपास के गांवों के जहारों श्रद्धालुओं ने महावीरी झंडा मेले का आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें