आंदोलन. भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में किया प्रदर्शन
Advertisement
समान काम का मिले समान वेतन
आंदोलन. भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में किया प्रदर्शन शिवहर : मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के प्रवेश द्वार को जाम कर नारेबाजी की. इस दौरान करीब 1344 भाकपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव शत्रुघन […]
शिवहर : मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के प्रवेश द्वार को जाम कर नारेबाजी की. इस दौरान करीब 1344 भाकपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव शत्रुघन सहनी, पूर्व सचिव जगनारायण साह, नरेश कुमार, मो. नजीर, हैदर अली, श्री बैठा आदि कई प्रखंड व जिला स्तरीय नेता कर रहे थे.
जिला सचिव शत्रुघन सहनी ने कहा कि कारपोरेट परस्त सांप्रदायिक भाजपा राज को उखाड़ फेंकने, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करने, मेहनतकश व कमजोर तबकों के अधिकार की हिफाजत करने, बिहार के समावेशी विकास व सबको शिक्षा व सबको काम दिलाने के समाहरणालय पर जनसत्याग्रह कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया गया है. कहा कि 42 सूत्री मांग के समर्थन में पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
मौके पर भाकपा नेताओं ने कहा कि सरकार बैंक का कर्ज अदा नहीं करने वाले उद्योगपतियों की संपत्ति जब्त करे. वही विदेशों में कालाधन रखने वालों की सूची जारी करे.
कहा कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी. कहा कि सबको शिक्षा, सबको चिकित्सा व समान शिक्षा प्रणाली सरकार लागू करे. मांगों की चर्चा करते हुए भाकपा नेताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक का दर्ज दे. वही समान काम के बदले समान वेतन लागू हो. मौके पर अंचल मंत्री संजय कुमार समेत कई मौजूद थे.
शिवहर>>ग्रामीण आवास कर्मियों ने दिया धरना
राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के आहृवान पर जिला इकाई द्वारा मानदेय में तत्काल वृद्धि समेत अन्य मांगों के समर्थन में समाहरणालय मैदान में धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष विपेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण आवास कर्मी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इस दौरान प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कहा कि ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक एवं लेखा सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करते रहे हैं. किंतु आवास कर्मियों की दी जाने वाली मानदेय व अन्य देय सुविधाएं अपर्याप्त व तर्कहीन है. मानदेय वर्तमान स्थिति के अनुसार उचित नहीं है. इस संबंध में सरकार व प्रशासन का ध्यान बार बार आकृष्ट कराया गया. किंतु सरकार कुंभकर्णी निंदा में सोयी है. सरकार को जगाने के लिए तीन दिवसीय हड़ताल की गयी है. अगर मानदेय में तत्काल वृद्धि नहीं की गई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर उपाध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव शाहिल उमर, मीडिया प्रभारी राधवेंद्र सिंह, विजय कुमार, अनिल कुमार पासवान आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement