दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत
Advertisement
ईदगाह का बांस-बल्ला उखाड़ने पर आक्रोश
दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत पुलिस कर रही मामले की जांच बेलसंड : प्रखंड के पड़रही गांव स्थित ईदगाह में लगे बांस को उखाड़ कर फेंक देने के चलते एक गुट में आक्रोश व्याप्त है. प्रथम गुट के मो अली अकबर ने बताया कि 50 डिसमिल सरकारी जमीन व ईदगाह पर वे लोग […]
पुलिस कर रही मामले की जांच
बेलसंड : प्रखंड के पड़रही गांव स्थित ईदगाह में लगे बांस को उखाड़ कर फेंक देने के चलते एक गुट में आक्रोश व्याप्त है. प्रथम गुट के मो अली अकबर ने बताया कि 50 डिसमिल सरकारी जमीन व ईदगाह पर वे लोग पूर्व से हीं नमाज अदा करते आ रहे है, पर मुहर्रम के पूर्व संध्या में मो सहूब, मुमताज, कासिम, जुल्फेकार, कयूम, हैदर, इस्लाम, सेराज व राशीद समेत अन्य ने ईदगाह में घुस कर बांस-बल्ला व चादर फेंक दिये. हालांकि मामले को लेकर दोनों गुट की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. प्रथम गुट का कहना है कि उक्त जमीन पर पूर्व से हीं ईदगाह का नमाज पढ़ा जा रहा है,
जबकि उक्त लोगों द्वारा बांस-बल्ला उखाड़ कर मुहर्रम के दिन उक्त जमीन पर ताजिया खेला गया.
वहीं, दूसरे गुट का कहना है कि उक्त जमीन सरकारी व परता है, वहां ताजिया खेलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इधर, पुलिस द्वारा अब तक उक्त मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement