28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के डर से खाली हुए बेला थाने के कई गांव

सीतामढ़ी/सोनबरसा : बेला थाना क्षेत्र के बेला व नोचा समेत कई इलाकों में हुए हिंसक झड़प के बाद जारी पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में दहशत का माहौल है. बेला, मच्छपकौनी व नोचा समेत कई गांवों में केवल महिलाएं व बच्चे रह गए है. जबकी पुरुषों ने नेपाल में शरण ले रखी है. पुलिस के दहशत […]

सीतामढ़ी/सोनबरसा : बेला थाना क्षेत्र के बेला व नोचा समेत कई इलाकों में हुए हिंसक झड़प के बाद जारी पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में दहशत का माहौल है. बेला, मच्छपकौनी व नोचा समेत कई गांवों में केवल महिलाएं व बच्चे रह गए है. जबकी पुरुषों ने नेपाल में शरण ले रखी है. पुलिस के दहशत व गिरफ्तारी के डर से लोग नेपाल के महोत्तरी जिले के मेघपुर समेत नो मेंस लैंड के इलाके में दिन-रात काट रहे है. लोगों को डर है कि गांव पहुंचते ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

तकरीबन 700 से अधिक लोग पुलिस के चलते अपना घर व दुकान छोड़ कर नेपाल में शरण लिए हुए है. लोगों में थानाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर थानाध्यक्ष ने विधि व्यवस्था के संचालन के प्रति कोताही बरती, लिहाजा इस तरह के मामले सामने आये. लोग अब हर हाल में थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़े है.

मच्छपकौनी, कन्हमा, बेला व नोचा समेत कई गांवों के 700 लोगों ने नेपाल में ले रखी है शरण
पुलिस के डर से लोग नहीं खोल रहे दुकानें
थानाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर आक्रोश
पूर्व विधायक ने की घर वापसी की अपील
इसी बीच पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने नो मेंस लैंड के इलाके में रह रहे बेला थाना के 700 से अधिक लोगों से मुलाकात की. वहीं उनकी परेशानी सुनी. साथ हीं लोगों को इंसाफ दिलाये जाने का आश्वासन देकर घर लौटने की अपील की. विधायक ने मौके से ही वरीय अधिकारियों से बात की. जहां अधिकारियों ने आश्वासन दिया की जिनके खिलाफ मामला दर्ज है वह कोर्ट में सरेंडर करे. इसके बाद पूर्व विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया की जिनके खिलाफ मामला दर्ज है,
उनके अलावा किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होगी. पूर्व विधायक ने लोगों को बताया की मामले में 51 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें से 41 की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष 10 लोग बचे है. जो लोग बचे है वह कोर्ट में सरेंडर कर दे. शेष किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होगी. पूर्व विधायक श्री यादव ने लोगों को कहा की प्राथमिकी में आरोपितों के अलावा किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होगी, इसकी जिम्मेदारी वे ले रहे है. इसके बाद लोगों ने घर वापसी की बात कहीं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में श्री यादव ने कहा कि लोगों ने उनकी बातों पर विश्वास करते हुए घर वापसी करनी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें