पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय बाढ़ राहत संघर्ष समिति के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय पर जिला पार्षद मंजू देवी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Advertisement
बाढ़ राहत में अनियमितता के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय बाढ़ राहत संघर्ष समिति के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय पर जिला पार्षद मंजू देवी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विगत 13 अगस्त को आयी प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत वितरण में बरती जा रही अनियमितता समेत अन्य […]
इस दौरान विगत 13 अगस्त को आयी प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत वितरण में बरती जा रही अनियमितता समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी बाढ़ राहत वितरण में भारी अनियमितता बरती गई है.
संबंधित अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने शिक्षकों द्वारा सर्वेक्षण कर तैयार की गई सूची को अमान्य करते हुए मनमानी तरीके से सूची बनाकर बाढ़ राहत का वितरण किया गया है. वक्ताओं ने पूरे प्रखंड को पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, वितरण किये गये राहत सूची की निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, वंचित बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत कोड के अनुसार राहत उपलब्ध कराने, गृह क्षति का पूर्ण सर्वे कराकर प्रभावित सभी लोगों को आवास मुहैया कराने, फसल क्षति की मुआवजा किसानों के साथ ही बटाईदारो को भी देने समेत नौ मांग सरकार व प्रशासन से की.
धरना प्रदर्शन के मध्य जिला पार्षद मंजू देवी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसडीओ की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चंद्र झा को नौ सूत्री मांगों पत्र सौंपा. एसडीओ आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो अनशन पर बैठेंगे. धरना को भोगेंद्र गिरि, नवलकिशोर राउत, डा महेश कुमार व सोनेलाल पासवान समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement