Advertisement
बुद्धिजीवियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा, कुछ असामाजिक तत्व कर रहे हैं साजिश
पुपरी : शहर स्थित केदार प्रसाद के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक समाजसेवी राजकुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एक आयोजन के तहत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ हीं माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने में स्थानीय लोगों, जिला प्रशासन व खास कर […]
पुपरी : शहर स्थित केदार प्रसाद के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक समाजसेवी राजकुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एक आयोजन के तहत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ हीं माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने में स्थानीय लोगों,
जिला प्रशासन व खास कर डीएम व एसपी की तत्परता की प्रशंसा की गयी. पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय व जगजननी ह्यूमेनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना ने आयोजन के दौरान दो गुटों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के साथ हीं वैसे लोगों की भी निंदा व आलोचना की जो जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. कहा, ऐसे लोग फिर से माहौल को गंदा करने का प्रयास करने में लगे हैं जो चिंता का विषय है.
वहीं, वरीय समाजसेवी रामू मिश्रा प्रशासन की प्रशंसा करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. समाजसेवी राज कुमार मंडल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में खुले हृदय से सौहार्द बनाये रखने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया व विपरित परिस्थितियों में विवेक से काम लेने की अपील की. बैठक में मौजूद बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन से अपील की कि दोषी किसी प्रकार बच न पाये व निर्दोष को दंडित न किया जाये. उनका कहना था कि उक्त मामले में कुछ निर्दोषों पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है. ऐसा नहीं होना उचित नहीं होगा. मौके पर प्रो राज कुमार जोशी, सुनील नायक, केदार प्रसाद, सुनील सागर, पंकज बाजोरिया, मानस जालान, अजय मित्तल, लक्षण राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement