29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के बीच ईदगाहों में अदा की गयी नमाज

शिवहर : जिला में ईद-उल -जोहा (बकरीद) का पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार की सुबह से ही मस्जिदों व ईद गाहों में नमाज अदा करने के लिए मुसलीम समुदाय के लोगों की चहलपहल देखी जाने लगी थी. इस दौरान मुसलिम समुदाय के लोगों ने इदगाहों में ईद-उल-जोहा की नमाज अदा की. पिपराही रोड […]

शिवहर : जिला में ईद-उल -जोहा (बकरीद) का पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार की सुबह से ही मस्जिदों व ईद गाहों में नमाज अदा करने के लिए मुसलीम समुदाय के लोगों की चहलपहल देखी जाने लगी थी.

इस दौरान मुसलिम समुदाय के लोगों ने इदगाहों में ईद-उल-जोहा की नमाज अदा की. पिपराही रोड स्थित लचकापुल के पास इदगाह, गड़हिया, अम्बा ओझा टोला, अम्बा शैख टोली, महुआवा, अम्बाकला, बसहिया, मेसौढा, बकटपुर, मीनापुर बलहॉ, हरपुर, धनकौल, डुमरी, रामपुरकेशो व जिले के अन्य प्रखंडों के गांवों में ईदगाहों व मस्जिदों, आदि स्थानों पर नमाज अदा की गयी.
वही अमन चैन व शांति व भाईचारे की कामना की गयी. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक चौकसी बरकरार रही. पिपराही रोड स्थित ईदगाह के पास दंडाधिकारी सह सीओ युगेश दास, समेत कई सैप व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद देखे गये.इस दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहे एवं गांवों में भी पुलिस बल तैनाती की गयी थी.
इस दौरान नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी अपने थानाक्षेत्र में कर्तव्य पर देखे गये.
ईद उल जोहा के अवसर पर डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र गतिशील रहे. गड़हिया, महुआवा समेत अन्य गांवों में जाकर उन्होंने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस अवसर पर गड़हिया में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद, महुआवा में विधायक मो. शरफुद्दीन, फुलकाहां में मो. मंसूर आलम, शिक्षक हासिम अंसारी, मो. महबूब आलम, मगफूर आलम, गड़हिया में पत्रकार मकसूद आलम, बेताव सबनम पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा के आवास पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
गड़हिया में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के आवास पर आयोजित बकरीद मिलन समारोह में मुखिया डोमा साह, अंजर अजहरी,सद्दाम हुसैन, राजद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने भाग लिया. डीएम व एसपी ने विधायक शरफुद्दीन के आवास पर आयोजित बकरीद मिलन समारोह में भी भाग लिया.
इधर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने भी मुसलिम समुदाय के गांवों में आकर लोगों को अमन व भाईचारा का संदेश दिया व बकरीद की मुबारकबाद दी. पूर्व विधायक ने श्यामपुर, गोपैया, अंबा शेखटोली व गड़हिया समेत कई गांवों में जाकर लोगों को बकरीद के अवसर पर मुबारकबाद दी.
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद संपन्न : रीगा. बकरीद का पर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रखंड क्षेत्र के सिराही भगवानपूर, पंछोर, भोरहा, भवदेपुर, पिपराही, पोसुआ पटनिया व सोनार आधी ईदगाहों में बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा की. स्थानीय थाना पुलिस सैफ बल के साथ बकरीद पर्व की शांति के लिए सघन गश्ती करते दिखे.
पुपरी : पुपरी प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों व कुछ मस्जिदों में बकरीद की नमाज अता कर आपसी भाईचारे व उल्लास के साथ बकरीद मनाया गया. इस अवसर पर पुपरी,बछारपुर,गाढ़ा, गंगटी, आवापुर झझिहट व मौलानागर सहित अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में बकरीद की नमाज अता की गयी, वहीं कुर्बानी का रस्म भी अदा किया गया.
चोरौत : प्रखंड के यदुपट्टी व मोसिढ़ा समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में कुर्बानी का पर्व बकरीद पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर इलाके में उत्साह दिखा.शांति व्यवस्था को लेकर बीडीओ नीलकमल व ओपी प्रभारी राजेंद्र साह सशस्त्र बल के साथ गश्त लगाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें