11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को राहत व कृषि ऋण की दरकार

शिवहर : राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह के नेतृत्व में पिपराही प्रखंड के अंबा उतरी पंचायत में वार्ड 8 के दलित बस्ती में बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन सामग्री, वस्त्र खाद्यान्न आदि का वितरण किया गया. इस दौरान मेसौढ़ा पंचायत के रतनपुर महादलित बस्ती में भी बाढ़ […]

शिवहर : राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह के नेतृत्व में पिपराही प्रखंड के अंबा उतरी पंचायत में वार्ड 8 के दलित बस्ती में बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन सामग्री, वस्त्र खाद्यान्न आदि का वितरण किया गया.

इस दौरान मेसौढ़ा पंचायत के रतनपुर महादलित बस्ती में भी बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन सामग्री,वस्त्र व बिस्कुट वितरण किया गया.मौके पर डॉ अर्चना ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसल मारी गयी है. जिसकी भरपाई की जानी चाहिए. इस दिशा में सरकार व प्रशासन को सकारात्मक पहल करना चाहिए. उन्होंने डीएम व सरकार से शिवहर को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की है. कहा कि जिले के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों की जीविका कृषि आधारित है. यहां के किसान कभी प्रलयंकारी बाढ़ तो कभी सुखाड़ को झेलते रहें हैं. जिससे उनकी माली हालत पहले से खराब रही है. इस बीच कोठी में रखा अनाज धान की रोपनी,

मक्का आदि की खेती में लगा दिया. बाढ़ के कारण जहां फसलें समाप्त हो गयी. बाढ़ के पानी से चुहानी में रखा अनाज भी समाप्त हो गया. दोनों शाम घर का चूल्हा कैसे जले इसकी चिंता लोगों को सता रही है. ऐसे में इन्हें त्वरित सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए. साथ अगली खेती के लिए जिले के शत प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण मुहैया कराया जाना चाहिए. राहत वितरण कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के मिंटू वर्मा,प्रतिमा गुप्ता, एश्वर्या सिंह, उषा सिंह, निलम देवी, रोहित कुमार, सोनम साह, मालती देवी, कैलाशी देवी, भाजपा नेता विभाष चंद्र झा, संजय मुप्ता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें