शिवहर : नालसा बालसा के तत्वावधान में डिजास्टर मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुभाष चंद्र ने जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व अन्य सहायता कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में सचिव ने पिपराही प्रखंड के बलवा, डुमरी कटसरी प्रखंड के कररिया पंचायत में चलाये जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पशु चारा की स्थिति, बीमार पशुओं की इलाज व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. वही बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य जांच में मेडिकल टीम के कार्य कलाप, बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा व्यवस्था, राहत केंद्रों के रसोइघरों में साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान राहत वितरण के साथ बाढ़ पीड़ितों की समस्या से भी रूबरू हुए. इस क्रम में सचिव उप स्वास्थ्य केंद्र सिंगाही की स्थिति देखकर हैरान रह गये. पता चला कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर भवन बनकर तैयार है. किंतु उसमें बारहमासी ताला लटका रहता है. जिसके कारण एएनएम सड़क पर बैठकर टीकाकरण व प्राथमिक उपचार का कार्य संभालती है. लाखों रुपये खर्च के बावजूद भवन नाकारा बना हुआ है. सचिव ने इस बाबत सिविल सर्जन व डीएम से बात कर उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू करने की बात कही. बेलवा में सचिव के साथ पिपराही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार समेत कई मौजूद थे.