डुमरा : फरक्का का निर्माण व बिहार के इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपात घोषित करने को लेकर 31 अगस्त को सभी जिले में जन अधिकार पार्टी धरना देगी. पूरे बिहार में एक करोड़ 82 लाख लोगों की जिंदगी नासूर बन गयी है.
Advertisement
पीएम ने 500 करोड़ देकर किया बिहार का अपमान : पप्पू
डुमरा : फरक्का का निर्माण व बिहार के इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपात घोषित करने को लेकर 31 अगस्त को सभी जिले में जन अधिकार पार्टी धरना देगी. पूरे बिहार में एक करोड़ 82 लाख लोगों की जिंदगी नासूर बन गयी है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू […]
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को बागमती परिसदन में पत्रकारों से कही. वे जिला के बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों से मिलने सीतामढ़ी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि रून्नीसैदपुर में 3 स्थानों पर शिविर चलाने व 5 चापाकल लगाने के लिये पार्टी के सदस्यों को निर्देश दिया है. इसके लिये वे टीम का गठन किया है. उन्होंने कहा कि फरक्का का निर्माण नहीं होने तक उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा. जब तक फरक्का का निर्माण नहीं हो जाता,
तब तक सभी टैक्स, ऋण व बिजली बिल सरकार माफ करें. कहा, कश्मीर व गुजरात में महज कुछ जिला प्रभावित हुआ तो वहां राष्ट्रीय आपात घोषित किया गया. जबकि बिहार के 18 जिला बाढ़ प्रभावित हुआ है तो सरकार राष्ट्रीय आपात क्यों नहीं घोषित कर रही है.
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ क्षतिपूर्ति के मूल्यांकन कर चार हजार करोड़ की मांग किया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने महज 500 करोड़ देकर बिहार का अपमान किया है. कहा कि नेताओं के लिए यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि पॉलिटिकल आपदा है. पूरे बिहार में 18 बांध टूटा है.
सरकार क्यों नहीं 302 के तहत अधिकारी व अभियंताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा रही है. बाबा राम-रहीम प्रकरण को लेकर उन्होंने पीएम से उनके संपत्ति को जब्त कर बिहार के बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित कराने की मांग की. कहा, सूबे में बाढ़ पीड़ितों को राहत व सहायता उपलब्ध कराने में सरकार विफल है. 10 फीसदी पीड़ितों को भी भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है. पद पाने के लिए नेता करोड़ों खर्च करते हैं, पर बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं है. जन अधिकार पार्टी पीड़ितों के न्याय के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी. मौके पर महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, युवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप खिरहर, महासचिव अवध किशोर यादव, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह यादव, सरिता यादव, कामेश्वर सिंह, कुंदन कुमार व अजय गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement